30 साल पहले संजय दत्त ने माधुरी दीक्ष‍ित से मांगी थी माफी, अफेयर की चर्चाओं में बीच ये सब हुआ

बॉलिवुड में कई ऐक्टर और ऐक्टर्स के बीच अफेयर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक समय पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की चर्चाओं ने बहुत जोर पकड़ा था। हालांकि कभी इन दोनों ने ही इस बारे में बात नहीं की है मगर आज भी मौके-बेमौके संजय और माधुरी के अफेयर की बातें सामने आ जाती हैं। एक बार इसके लिए संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित से माफी भी मांगी थी।

एक समय पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खूब चर्चा थी। इस जोड़ी को पसंद तो खूब किया गया मगर इनका प्यार परवान नहीं चढ़ सका। अफेयर की खबरों पर एक बार संजय ने माधुरी से माफी भी मांगी थी। जानें, क्या था पूरा किस्सा।


30 साल पहले संजय दत्त ने माधुरी दीक्ष‍ित से मांगी थी माफी, अफेयर की चर्चाओं में बीच ये सब हुआ

बॉलिवुड में कई ऐक्टर और ऐक्टर्स के बीच अफेयर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक समय पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की चर्चाओं ने बहुत जोर पकड़ा था। हालांकि कभी इन दोनों ने ही इस बारे में बात नहीं की है मगर आज भी मौके-बेमौके संजय और माधुरी के अफेयर की बातें सामने आ जाती हैं। एक बार इसके लिए संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित से माफी भी मांगी थी।



साथ में कई फिल्मों में किया काम
साथ में कई फिल्मों में किया काम

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने साथ में 'साजन', 'खलनायक', 'थानेदार', 'कानून अपना अपना', 'खतरों के खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। पर्दे पर उस समय संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था।



'साजन' के दौरान लड़ीं आखें?
'साजन' के दौरान लड़ीं आखें?

कहा जाता है कि 'साजन' फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के नजदीक आए थे। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे खूब सामने आने लगे। उस समय दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर बात नहीं की थी।



संजय ने अफेयर से किया था इनकार
संजय ने अफेयर से किया था इनकार

जब संजय दत्त और माधुरी के अफेयर के चर्चे चल रहे थे तब संजय शादीशुदा थे। साल 1993 में संजय ने एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए माधुरी के साथ अपने अफेयर पर इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि उनके और माधुरी के बीच ऐसा कुछ नहीं चल रहा है।



माधुरी से संजय ने मांगी थी माफी
माधुरी से संजय ने मांगी थी माफी

संजय दत्त और माधुरी के अफेयर की बातें सामने आने के बाद एक बाद मीडिया में कई तरह की बातें की जा रही थीं। 'साजन' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त माधुरी दीक्षित के पास गए और अफेयर की इन चर्चाओं के लिए उनसे माफी भी मांगी थी। हालांकि माधुरी को भी पता था कि इसमें संजय दत्त का कोई हाथ नहीं है।



'खलनायक' के बाद जेल चले गए संजय
'खलनायक' के बाद जेल चले गए संजय

संजय दत्त का नाम मुंबई बम विस्फोटों में आने का बाद उन्हें टाडा कानून के तहत जेल जाना पड़ा। कहा जाता है कि इसके बाद माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से दूरियां बना लीं। वैसे भी माधुरी और संजय दोनों के ही परिवारों को इस रिश्ते से ऐतराज था।



26 सालों बाद फिर आए पर्दे पर नजर
26 सालों बाद फिर आए पर्दे पर नजर

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त हमेशा एक-दूसरे का आमना-सामना करने से बचते रहे। हालांकि लगभग 26 सालों बाद एक बार फिर इनकी जोड़ी एक साथ अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' में नजर आई। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदारों में नजर आए थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3d0VSML

Post a Comment

0 Comments