'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी सुनकर डर गए थे गोविंदा, काजोल को ऑफर हुआ था सकीना का रोल

() और अमीषा पटेल के लीड रोल वाली फिल्म '' () को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 15 जून 2001 के दिन रिलीज हुई थी। यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी और इसे आज भी पसंद किया जाता है। हालांकि ऐसा दावा किया जाता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर की पहली पसंद सनी देओल और अमीषा पटेल थे ही नहीं। को सुनाई थी कहानी, काजोल को ऑफर किया था रोलकई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहले इस फिल्म में गोविंदा () और काजोल को कास्ट किया जाना था। हालांकि डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि उन्होंने तारा सिंह के रोल के लिए गोविंदा का नाम कभी फाइनल नहीं किया था। लेकिन अनिल शर्मा ने गोविंदा को फिल्म की कहानी जरूर सुनाई थी। बाद में यह किरदार सनी देओल को मिल गया और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म में सकीना के किरदार के लिए जरूर काजोल से संपर्क किया था। गदर की कहानी सुन डर गए थे गोविंदाएक इंटरव्यू में ' हंगामा' से बात करते हुए अनिल ने बताया, 'गदर एक प्रेम कथा के लिए गोविंदा को कभी साइन नहीं किया गया था। मैं 1998 में मैं गोविंदा के साथ फिल्म 'महाराजा' बना रहा था। उसी समय मैंने गोविंदा को गदर की कहानी सुनाई थी। तो ऐसा नहीं था कि मैंने उनको कास्ट किया था बल्कि वो तो गदर की कहानी सुनकर डर गए थे।' सनी देओल ही थे पहली पसंदअनिल ने आगे कहा, 'गोविंदा को भरोसा नहीं हो रहा था कि इस हद तक जाकर भी फिल्म बनाई जा सकती हैं। यह एक ऐसा वक्त था जबकि पाकिस्तान रीक्रिएट करना आसान नहीं था और किसी ने भी फिल्म का एक बड़ा हिस्सा ऐसे रीक्रिएशन में नहीं फिल्माया था। इसलिए सनी देओल ही तारा सिंह के लिए पहली चॉइस थे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zxohTW

Post a Comment

0 Comments