राहुल राज सिंह बोले- प्रत्यूषा बनर्जी ने कभी विकास गुप्ता को नहीं किया डेट, पब्लिसिटी के लिए ले रहे नाम

टीवी ऐक्ट्रेस () के बॉयफ्रेंड रहे () ने कहा है कि () ने कभी भी प्रत्यूषा को डेट नहीं किया। राहुल ने विकास पर आरोप लगाया है कि वह केवल पब्लिसिटी के लिए प्रत्यूषा बनर्जी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि राहुल ने इस बात को माना है कि प्रत्यूषा बनर्जी को इस बात की पूरी जानकारी थी कि विकास गुप्ता होमोसेक्शुअल हैं। विकास ने किया था प्रत्यूषा को डेट करने का दावाहाल में विकास गुप्ता ने दावा किया था कि उन्होंने एक समय पर प्रत्यूषा बनर्जी को डेट किया था। विकास ने कहा था कि एक समय के बाद प्रत्यूषा को पता चल गया कि वह बाइसेक्शुअल हैं जिसके बाद प्रत्यूषा ने उनसे दूरी बना ली। विकास ने यह भी दावा किया था कि जब प्रत्यूषा ने आत्महत्या की थी तब हॉस्पिटल के बाहर राहुल राज सिंह चिप्स खा रहे थे। 'पब्लिसिटी के लिए प्रत्यूषा का नाम ले रहे हैं विकास'विकास के दावों पर राहुल ने कहा, 'प्रत्यूषा ने विकास को कभी डेट नहीं किया इसलिए उनसे अलग होने का सवाल ही नहीं उठता। यहां तक कि एक समय के बाद प्रत्यूषा और विकास आपस में बात भी नहीं करते थे। विकास को पब्लिसिटी पाने के लिए कहानियां नहीं बनानी चाहिए। अगर प्रत्यूषा जिंदा होतीं तो इस बात पर विकास को तमाचा जड़ देतीं। विकास का अपने इंटरव्यू में मेरा नाम लिया जाना भी मुझे पसंद नहीं है। अगर उन्होंने यह सब बंद नहीं किया तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि खबरों में आने के लिए प्रत्यूषा के नाम का इस्तेमाल न किया जाए।' 'विकास ने किया था प्रत्यूषा को प्रपोज'राहुल ने आगे कहा, 'प्रत्यूषा अपनी रिलेशनशिप्स को लेकर हमेशा ओपन थीं। उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ नहीं छिपाई। विकास गुप्ता केवल इसलिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उनके दावों पर रिऐक्ट करने के लिए प्रत्यूषा अब जीवित ही नहीं हैं। जब हम 2015 में 'पावर कपल' शो कर रहे थे तब प्रत्यूषा ने मुझे बताया था कि विकास ने उन्हें प्रपोज किया था मगर प्रत्यूषा ने इनकार कर दिया था क्योंकि वह उनकी सेक्शुऐलिटी के बारे में जानती थीं। प्रत्यूषा ने यह भी बताया था कि 'बालिका वधू' के बाद वह विकास के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली थीं मगर बाद में विकास ने इस पर काम नहीं किया।' प्रत्यूषा ने कर ली थी आत्महत्याबता दें कि टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में काम करने के बाद प्रत्यूषा बनर्जी काफी मशहूर हो गई थीं। 1 अप्रैल 2016 के दिन प्रत्यूषा ने मुंबई में अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद प्रत्यूषा के परिवार ने राहुल राज सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। बाद में राहुल राज सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई और उन्होंने ऐक्ट्रेस सलोनी शर्मा से शादी कर ली।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gnvMoV

Post a Comment

0 Comments