Bigg Boss 15 में जाएंगी टीना दत्ता? बोलीं- सलमान खान का इंतजार कर रही हूं

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में हाल के 'संडे का वार' एपिसोड में होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने जीशान खान () पर जमकर गुस्सा निकाला था, जिसके बाद कई सिलेब्रिटीज ने ऐक्टर का सपॉर्ट किया और करण जौहर पर गुस्सा निकाला। ऐक्ट्रेस टीना दत्ता ने भी जीशान का सपॉर्ट किया था और उनके सपॉर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। टीना दत्ता ने अब एक बार फिर जीशान का सपॉर्ट किया है और साथ ही कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह 'बिग बॉस ओटीटी' या फिर 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में जाना चाहेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) के लौटने का इंतजार कर रही हैं। अगर बात बनती है तो बिग बॉस के घर में जरूर जाएंगी। पढ़ें: 'बुलावा आता है तो जरूर जाऊंगी' हाल ही मुंबई में स्पॉट हुईं टीना दत्ता ने सब जब पूछा गया कि क्या वह 'बिग बॉस ओटीटी' फॉलो कर रही हैं और क्या वह इस शो में जाना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, 'हां, अगर सलमान खान शो होस्ट कर रहे हैं और मुझे बिग बॉस से बुलावा आता है तो मैं ज़रूर जाऊंगी। सलमान खान के लिए तो मैं कभी भी जा सकती हूं।' जीशान खान को सपॉर्ट कर रहीं टीना टीना दत्ता ने आगे कहा, 'बिग बॉस ओटीटी' में मेरा दोस्त ज़ीशान है, उसने मुझसे कहा थी था कि चल दोनों ही साथ में बिग बॉस के घर में तबाही मचाते हैं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है। अब देखते हैं, आगे क्या होता है। मैं शो में ज़ीशान को सपॉर्ट कर रही हूं और सभी दर्शकों से अपील करती हूं कि वह ज़ीशान को वोट करें।' पढ़ें: 'करण जौहर अच्छे पर सलमान को मिस कर रही हूं' यह पूछे जाने पर कि उन्हें 'बिग बॉस' में करण जौहर की होस्टिंग कैसी लगी? तो टीना दत्ता ने कहा, 'अच्छा कर रहे हैं पर मैं सलमान खान को बहुत मिस कर रही हूं। सलमान खान होते तो बिग बॉस कुछ और ही होता। तब 'बिग बॉस ओटीटी' और भी एंटरटेनिंग होता।' बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' 8 अगस्त से शुरू हुआ था, इसके फिनाले में 2-3 हफ्ते बचे हैं, जिसके बाद 15 सितंबर से टीवी पर 'बिग बॉस 15' शुरू होगा। सलमान 'बिग बॉस 15' को होस्ट करेंगे और उसमें 'बिग बॉस ओटीटी' के बचे हुए कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ कुछ नई एंट्री होंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UJv8u0

Post a Comment

0 Comments