![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85760186/photo-85760186.jpg)
ऐक्ट्रेस () भले ही टीवी और फिल्मों से गायब हों मगर हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। माहिका शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि क्रिकेटर से पॉलिटिशन बने () उनका नया क्रश हैं। अब जन्माष्टमी() के मौके पर माहिका ने एक बार फिर गौतम गंभीर के प्रति अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर जाहिर की हैं। माहिका ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, 'कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं। कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुधबुध गवां बैठती थीं। मैं गौतम गंभीर में भगवान कृष्ण की मनमोहक अदाओं को देखती हूं। मैंने भी अपना सुधबुध गंवा दिया है। अगर में किसी भी तरह से गलत हूं तो कृपया मुझे बताएं कहीं वह के अवतार तो नहीं?' माहिका शर्मा काफी समय से मॉडलिंग कर रही हैं। वह मिस टीन नॉर्थ ईस्ट का खिताब भी जीत चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले माहिका शर्मा अपने विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रही हैं। माहिका ने कहा था कि वह ब्रिटिश पॉर्न स्टार डैनी डी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करना चाहती हैं। माहिका ने रामयण, एफआईआर और पुलिस फैक्ट्री जैसे टीवी शोज और मर्दानी, मिस्टर जोबी करवालो और चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jse6Kp
0 Comments