![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085635794/photo-85635794.jpg)
ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। हालांकि, उन्हें भी एक समय में लोगों की चुभने वाली टिप्पणियों का सामना करना पड़ता था।
![हेमा मालिनी को चिढ़ाकर निर्माताओं की बीवियां कहती थीं- वो देखो मद्रासन आ गई, ये थी वजह हेमा मालिनी को चिढ़ाकर निर्माताओं की बीवियां कहती थीं- वो देखो मद्रासन आ गई, ये थी वजह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635794,width-255,resizemode-4/85635794.jpg)
इस बात में कोई शक नहीं कि हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों के अलावा वह अपनी साड़ियों के कारण भी चर्चा में रहीं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब इन्हीं साड़ियों के कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता था। क्या है पूरा किस्सा, आइए जानते हैं...
ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं हेमा
![ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं हेमा ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं हेमा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635814,width-255,resizemode-4/85635814.jpg)
हेमा मालिनी को अक्सर भारी-भरकम कांजीवरम साड़ियों में देखा जाता है। वह अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। 2015 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां जया चक्रवर्ती उन्हें पारंपरिक साड़ी पहनाती थीं। उन्होंने विरोध करने की भी कोशिश की लेकिन सब व्यर्थ रहा।
साड़ियां देखकर उड़ाया जाता था मजाक
![साड़ियां देखकर उड़ाया जाता था मजाक साड़ियां देखकर उड़ाया जाता था मजाक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635815,width-255,resizemode-4/85635815.jpg)
हेमा मालिनी ने बताया था कि कांजीवरम साड़ियों को देखकर फिल्म प्रड्यूसर्स की बीवियां (ज्यादातर पंजाबी) उन पर हंसती थीं। वे उनकी साड़ियों और बड़े ब्लाउज का मजाक उड़ाती थीं। वे कहती थीं कि देखो, मद्रासन आ गई।
परवरिश में मां का बड़ा रोल
![परवरिश में मां का बड़ा रोल परवरिश में मां का बड़ा रोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635812,width-255,resizemode-4/85635812.jpg)
हेमा के मुताबिक, उनकी परवरिश में मां का बहुत बड़ा हाथ था। वह जो भी हैं, उनकी वजह से ही हैं। उन्हें मां ने ही शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया। हेमा ने कहा था कि अगर वह शास्त्रीय नर्तक न होतीं तो इतना सबकुछ हासिल नहीं होता।
मां की उपस्थिति करती है मार्गदर्शन
![मां की उपस्थिति करती है मार्गदर्शन मां की उपस्थिति करती है मार्गदर्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635811,width-255,resizemode-4/85635811.jpg)
हेमा मालिनी ने मां की 17वीं पुण्यतिथि पर कहा था, 'मेरे लिए सबकुछ मेरी मां हैं। उन्होंने ही मुझे बनाया। मुझे लगता है कि उनकी उपस्थिति आज भी मेरा मार्गदर्शन करती है।'
राज कपूर ने कही थी बड़ी बात
![राज कपूर ने कही थी बड़ी बात राज कपूर ने कही थी बड़ी बात](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635810,width-255,resizemode-4/85635810.jpg)
बता दें, जब हेमा मालिनी 14 साल की थीं, तब फिल्म निर्माता उनके दरवाजे पर दस्तक देने लगे थे। राज कपूर ने एक बार कहा था कि हेमा सिनेमा की बहुत बड़ी स्टार बनेगी।
हेमा की मां धर्मेंद्र को नहीं करती थीं पसंद
![हेमा की मां धर्मेंद्र को नहीं करती थीं पसंद हेमा की मां धर्मेंद्र को नहीं करती थीं पसंद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635809,width-255,resizemode-4/85635809.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो हेमा की मां धर्मेंद्र को पसंद नहीं करती थीं लेकिन जानती थीं कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं। उनकी इच्छा थी कि दामाद दक्षिण भारतीय हो।
फिल्म 'शिमला मिर्ची' में दिखी थीं हेमा
![फिल्म 'शिमला मिर्ची' में दिखी थीं हेमा फिल्म 'शिमला मिर्ची' में दिखी थीं हेमा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85635808,width-255,resizemode-4/85635808.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी आखिरी बार पर्दे पर साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'शिमला मिर्ची' में नजर आई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kFXJJV
0 Comments