का साया अभी दुनिया से उठ नहीं पाया है। अभी भी काफी केस दुनियाभर में सामने आ रहे हैं। बॉलिवुड को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है। कई सिलेब्रिटीज के बाद अब डायरेक्टर COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। रूमी जाफरी () की आने वाली फिल्म '' () रिलीज होने वाली है मगर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह पूरी तरह फिल्म के प्रमोशन से दूर हैं। अपने कोरोना पॉजिटव होने के बाद रूमी जाफरी ने कहा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था। इस शादी में नीतू कपूर, रणधीर कपूर सहित मेरे सभी दोस्त शामिल हुए। भगवान का शुक्र है कि मैं कोरोना वायरस के संपर्क में 15 अगस्त को आया और जो लोग भी शादी में शामिर हुए, वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए।' रूमी ने आगे कहा, 'अच्छी बात यह है कि मेरी फिल्म के सारे काम पूरे हो चुके हैं। अब मुझे इसमें कुछ नहीं करना है। फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जानी थी लेकिन अब उसके लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।' रूमी अभी क्वॉरेंटीन हैं और इस हफ्ते दोबारा अपना टेस्ट कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो वह मुंबई वापस आएंगे वरना फिल्म हैदराबाद में ही देखेंगे। बता दें कि रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में और इमरान हाशमी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। अमिताभ और इमरान के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टल डिसूजा और सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में लंबे समय के बाद एक बार फिर भी नजर आने वाली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ydE4Wf
0 Comments