साल 2000 से अमिताभ बच्चन () 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) से जुड़े हुए हैं। अमिताभ बच्चन अब तक क्विज़ बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11 सीज़न संभाल चुके हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 3 शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया था। अमिताभ बच्चन और 'कौन बनेगा करोड़पति' का नाता एक- दूसरे से काफी पुराना है। अब 23 अगस्त को इस शो के 13वें सीज़न का प्रीमियर हुआ है और शो में अब तक 2 कंटेस्टेंट खेल चुके हैं। अब शो की तीसरी कंटेस्टेंट का हिमानी बुंदेला का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह 1 करोड़ के लिए 15वां सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रही हैं। इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि शो को जल्द ही अपना पहला करोड़पति मिल सकता है। शो के पहले कंटेस्टेंट थे ज्ञान राज जोकि रांची के एक साइंस टीचर हैं। ज्ञान राज शो में ज्यादा दूर तक का सफर तय नहीं कर पाए और उन्होंने सिर्फ 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद शो छोड़ दिया। शो की दूसरी कंटेस्टेंट रहीं डॉ. नेहा बातला। अब शो की तीसरी कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला का एक प्रीमियर वीडियो शेयर किया गया है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन है लेकिन उनके ज्ञान के सामने अच्छों अच्छे के आंख की रोशनी फीकी पड़ जाएगी। हिमानी बुंदेला बनेगी इस सीजन की पहली करोड़पति चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आगरा की स्कूल टीचर हिमानी बुंदेला बैठी नजर आ रही हैं। हिमानी से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल पूछते दिख रहे हैं। केबीसी के 12वें सीजन में शो को चार करोड़पति मिले थे और सभी महिलाएं थीं। अब इस प्रोमो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शो को अपनी पहली करोड़पति जल्द ही मिलने वाली हैं, जो एक महिला हैं। टीजर को सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा,' KBC13 के मंच पर आई हैं हिमानी बुंदेला। हिमानी क्या अपने ज्ञान और हौसले की वजह से बन पाएंगी इस साल की पहली करोड़पति? केबीसी का यह एपिसोड 30 अगस्त को टीवी पर ऑन एयर होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sIdvas
0 Comments