SRK के बेटे आर्यन को नहीं है घर पर शर्टलेस रहने की इजाजत, बोले थे- लड़की करे तो?

में सुपरस्टार्स की तरह उनके बच्चे भी किसी सिलेब्रिटीज से कम नहीं हैं। स्टारकिड्स की बात करें तो () के तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम काफी पॉप्युलर हैं। भले ही अभी तक सुहाना और आर्यन ने बॉलिवुड में डेब्यू नहीं किया है मगर वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इनकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शाहरुख खान भी अक्सर कई मौकों पर अपने बच्चों के बारे में खुलकर बात करते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए बताया था कि आदमियों को अपने परिवार या रिश्तेदार महिलाओं के सामने शर्टलेस होने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। इसीलिए आर्यन () को भी हमेशा घर में टी-शर्ट पहनकर रहना पड़ता है। साल 2017 में फेमिना से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, 'मेरा मानना है कि किसी भी आदमी को अपने घर में अपनी मां, बहन या और महिलाओं के सामने शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए। मैंने आर्यन को भी घर में हर समय टी-शर्ट पहनकर रहने को बोला है।' शाहरुख ने आगे कहा, 'अगर आप अपनी मां, बेटी, बहन या अन्य घर की महिलाओं को बिना कपड़ों के नहीं देख सकते हैं तो आप उनसे ऐसी उम्मीद क्यों करते हो कि वे आपको बिना शर्ट के देखें। इसका आपके ब्रेस्ट होने से या कोई लड़की ऐसा नहीं कर सकती से कोई संबंध नहीं है।' इस बीच बता दें कि फैन्स शाहरुख खान की बेटी () के बॉलिवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुहाना अभी न्यू यॉर्क में फिल्ममेकिंग और ऐक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। आर्यन की बात करें तो उनका इंट्रेस्ट ऐक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। लंबे समय के बाद शाहरुख ने फिल्म 'पठान' साइन की है। इस फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है और इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B7im8c

Post a Comment

0 Comments