TMKOC: निधी भानुशाली की पुरानी तस्‍वीर वायरल, सब पूछ रहे- फोटो में पीछे Kiss कौन कर रहा है?

पॉप्‍युलर शो '' () में 'सोनू' का किरदार निभाकर निधी भानुाशाली () ने खूब नाम कमाया। वह भले ही अब शो का हिस्‍सा नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्‍वीरें अक्‍सर सुर्ख‍ियों में रहती हैं। अब निधी की एक पुरानी फोटो (Old Unseen Photo) खूब वायरल हो रही है। खास बात यह है कि यह फोटो निधी की वजह से नहीं, बल्‍क‍ि उनके पीछे जो कुछ हो रहा है, उसको लेकर चर्चाओं में है। तस्‍वीर में निधी के पीछे एक लड़का और लड़की 'किस' (Couple Kissing) करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब हर कोई यही पूछ रहा है कि यह कपल कौन है? तीन साल पुराना पोस्‍ट हुआ वायरलशो में निधी के को-स्‍टार रह चुके कुश शाह ने 16 मार्च 2018 को ऐक्‍ट्रेस की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। निधी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कुश ने 8 तस्‍वीरें शेयर की थीं। इन्‍हीं में तीसरी तस्‍वीर ने हर किसी का ध्‍यान खींचा है। तस्‍वीर में निधी कैमरे के सामने पिंक कलर के टॉप में पोज दे रही हैं, जबकि उनके पीछे सोफे पर एक कपल एक-दूसरे को किस कर रहा है। अब कुश के इस पोस्‍ट पर खूब सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं। यूजर ने कहा- पीछे देखो पीछेसाजिद शेख नाम के एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'पीछे देखो पीछे।' अमन यादव नाम के एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है कि पीछे 'जेठालाल' और 'बबीता जी' हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'तीसरी पिक्‍चर में पीछे कुछ और ही चल रहा है ईलू ईलू।' बिकिनी फोटोज के कारण चर्चा में रहती हैं निधी सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज के लिए लगातार चर्चा में रही हैं। दरअसल, शो में जब वह आती थीं तब टप्‍पू सेना की मेंबर थीं। बच्‍ची थीं, लेकिन अब निधी बड़ी हो गई हैं। ऐसे में उनके ग्‍लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरत में था। रीटा रिपोर्टर ने कहा- बता दे यार कौन हैं वोनिधी के को-स्‍टार कुश शाह भी सीरियल में 'गोली' का किरदार निभाते हैं। कुश के इंस्‍टा पोस्‍ट पर शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने भी कॉमेंट किया है। वह मौजूदा चर्चा पर लिखती हैं, 'लोग बहुत परेशान हैं जानने के लिए, बता दे यार कौन हैं वो।' ऐक्‍ट‍िंग छोड़ पढ़ाई में व्‍यस्‍त है निधी भानुशालीबहरहाल, जहां तक निधी भानुशाली की बात है तो इस वक्‍त छोटे पर्दे से दूर हैं। वह अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं। निधी इन दिनों मुंबई के एक प्राइवेट कॉलेज से मास्‍टर्स की डिग्री ले रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DjknzW

Post a Comment

0 Comments