जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म सेट पर खेला था क्रिकेट, बिग बी ने शेयर की 42 साल पुरानी तस्वीर

बॉलिवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फिल्मों के पुराने किस्सों और तस्वीरों को दिखाते रहते हैं। बिग बी ने अब अपना एक थ्रोबैक फोटो () शेयर किया है। इसमें वह फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में वह क्रिकेट बैट लेकर बैटिंग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया है कि ये तस्वीर फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के सेट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेट ऑन लोकेशन... जब शॉट तैयार हो रहा था... मिस्टर नटवरलाल की शूटिंग कश्मीर में? मैंने सोचा... बल्ला जरा छोटा पड़ गया।' बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाला का विज्ञापन किया। जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर को जवाब दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे' 'गुड बाय' और 'द इंटर्न' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में नजर आए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nZrqZu

Post a Comment

0 Comments