Video: फटॉग्रफर्स को देख परेशान हो गईं ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन, बोलीं- बस करो

() और () की बेटी आराध्या () की उम्र काफी कम है मगर वह किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। आराध्या जहां भी जाती हैं वहां लोग और फटॉग्रफर्स उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले हो जाते हैं। वैसे तो आराध्या के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं मगर उनके 2 पुराने वीडियो एक बार फिर सामने आए हैं। ये वीडियो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के समय के हैं और इनमें आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। आकाश और श्लोका की शादी के बाद हुई पार्टी में पूरी बच्चन फैमिली शरीक हुई थी। इस दौरान जब अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आराध्या पहुंची तो पपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। यहां आराध्या भी अपने मम्मी-पापा के साथ फटॉग्रफर्स को क्यूट तरीके से पोज देने लगीं। जब काफी देर हो गई तो आराध्या पोज देते हुए परेशान हो गईं तो उन्होंने जाते समय फटॉग्रफर्स से कहा, 'बस करो'। आराध्या की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। देखें, वीडियो: वैसे ऐसा नहीं है कि आराध्या हमेशा ही पपराजी से परेशान हो जाती हैं। आराध्या का एक और वीडियो सामने आया है जो आकाश और श्लोका की शादी के दिन का है। उस दिन आराध्या ने पपराजी के सामने फनी फेस बनाते हुए पोज दिए थे। इसके बाद आराध्या का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी। इसके 4 साल बाद 16 नवंबर 2011 को आराध्या का जन्म हुआ था। आराध्या अभी 10 साल की होने वाली हैं और जहां भी जाती हैं, वहां सुर्खियों में रहती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CMAmp9

Post a Comment

0 Comments