Bigg Boss 15, 21 Nov 2021 Weekend Ka Vaar: टॉप-5 की जंग, प्रतीक- करण की गंदी लड़ाई, हुई गाली-गलौच

'बिग बॉस 15' में रविवार को आए 'वीकेंड का वार' एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने धमाल मचा दिया। पहले तो भारती ने स्टेज पर सलमान खान के साथ खूब मस्ती की और फिर घर के अंदर जाकर घरवालों पर तीखे सवालों का वार किया। वहीं जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार भी अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' को प्रमोट करने पहुंचे। जॉन और दिव्या ने सलमान के साथ खूब मस्ती की। वहीं भारती और हर्ष ने घरवालों से मजेदार टास्क करवाया, जिसमें जीतने पर उन्हें लग्जरी आइटम मिलते। भारती और हर्ष ने एक और टास्क करवाया, जिसमें घरवालों को एक-दूसरे के प्रति भड़ास निकालनी थी और बोर्ड का बना थप्पड़ उन्हें मारना था। सबसे पहले नेहा को बुलाया गया। नेहा ने कहा कि उन्हें कई बार प्रतीक को जोर से थप्पड़ मारने का मन करता है और इसलिए वह फोम भरा थप्पड़ प्रतीक को मारती हैं। इसके बाद नेहा से कुछ और सवाले पूछे गए। इसी तरह अन्य कंटेस्टेंट्स को बुलाकर भी उनसे सवाल पूछे गए और थप्पड़ मारने के लिए कहा गया। इसके बाद करण कुंद्रा को बुलाया गया और कुछ सवाल पूछे गए। करण कुंद्रा ने कहा कि निशांत बिल्कुल भी भरोसे के लायक नहीं हैं और वह सबको मेन्युपुलेट करते हैं। निशांत को ये बातें बुरी लगीं और वह इमोशनल हो गए। करण ने इस टास्क में प्रतीक पर भी भड़ास निकाली। जब प्रतीक की बारी आई तो भारती ने उनसे पूछा कि इस घर में कौन सा सदस्य घर में रहने के लायक नहीं है। तो प्रतीक करण का नाम लेते हैं और उनके चेहरे पर उन्होंने फोम भरा थप्पड़ मारा। बाद में जब प्रतीक काम से भागने वाले सवाल पर तेजस्वी का नाम लेते हैं तो करण उनसे भिड़ जाते हैं। करण, प्रतीक को गालियां देने लगते हैं। प्रतीक उनसे कहते हैं कि वह गालियां न दें, लेकिन करण बाज नहीं आते। बाकी घरवाले दोनों का बीच-बचाव करने लगते हैं। निशांत, प्रतीक को खींचकर अंदर ले जाते हैं। प्रतीक और करण की लड़ाई देख भारती घबरा जाती हैं। भारती और हर्ष सारा टास्क बीच में छोड़कर शो से बाहर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रमोशन कभी किसी ने नहीं किया होगा जैसा उनके शो का हुआ।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CCVWft

Post a Comment

0 Comments