कमीडियन वीर दास (Vir Das) ने अमेरिका में दिए अपने भारत विरोधी विवादित मोनोलॉग (Vir Das I Come From 2 Indias Monologue) कॉमेंट के लिए भले माफी मांग ली हो, लेकिन लोगों का गुस्सा उनपर अब तक फूट रहा है। अपने कॉमेंट की वजह से कानूनी झमेलों में फंस चुके वीर दास पर अब 'भीष्म पितामह' मुकेश खन्ना ने जमकर गुस्सा उतारा है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जितनी तालियां वीर दास को मिलीं, उतने ही कोड़े हमारे देशवासियों की तरफ से उसे मिलने चाहिए। मुकेश खन्ना इस वीडियो में स्टैंडअप कमीडियन की गुस्ताखी बताते हुए अपना गुस्सा उतार रहे हैं। वह कह रहे हैं, 'यह कमीडियन जो अपने आपको वीर दास कहता है और समझता है कि वह सक्सेसफुल कमीडियन है, उसने स्टैंडअप कॉमिडी का नाम बदनाम कर दिया है।' उन्होंने स्टैंडअप कॉमिडी के स्टैंडर्ड पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, 'ये वीरदास क्या प्रूव करना चाहता है कि उसमें इतनी हिम्मत है कि पूरे देश के खिलाफ बोल सकता है। और वह भी विदेशी धरती के हॉल में अपने देश का नाम बर्बाद और यहां की बुराई कर रहे हो?' इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'ashington DC के हॉल में जितनी तालियां वीर दास को मिलीं , उतने ही कोड़े हमारे देशवासियों की तरफ़ से उसे मिलने चाहिए। विदेशी धरती पर अपने ही देश का अपमान करने वाले की हिम्मत पूरी तरह से तोड़ देनी चाहिए ताकि कोई भविष्य में ऐसी बात करने की जुर्रत ना कर सके।' बता दें कि वीर दास के उस यूट्यूब वीडियो पर इस वक्त बवाल मचा हुआ है जिसमें वह वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। छह मिनट के इस वीडियो का टाइटल है 'I come from two Indias' यानी 'मैं दो भारत से आता हूं।' वीडियो में वीर दास मौजूदा वक्त में देश की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हैं। वह कोरोना से लड़ाई का जिक्र करते हैं, रेप की घटनाओं पर बात करते हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी बात रखते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा वीर दास के एक खास कॉमेंट पर फूटा है, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना शुरू हो गई। इतना ही वीर दास के बयान को 'देश विरोधी' भी करार दिया गया और कहा गया कि उन्होंने अमेरिका में देश का अपमान किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wYQC4U
0 Comments