पुनीत राजकुमार को मिलेगा कर्नाटक का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'कर्नाटक रत्न'

कुछ दिनों पहले कार्डिएक अरेस्ट के चलते कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार का निधन हो गया था। अब राज्य सरकार ने फैसला किया है कि उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अभी तक यह सम्मान केवल 9 लोगों को मिला है। पुनीत राजकुमार इस सम्मान से नवाजे जाने वाले 10वें व्यक्ति होंगे। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पुनीत राजकुमार से पहले उनके पिता डॉक्टर राजकुमार को भी कर्नाटक रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। सीएम बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को बेंगलुरू में कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा 'पुनीत नमन' में इसकी घोषणा की है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुनीत बिल्कुल दुर्लभ व्यक्ति थे और उन्होंने अपनी खूबियों से लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री बोम्मई से गुजारिश की है कि वह केंद्र सरकार को पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत पद्म श्री दिए जाने की सिफारिश करें। वहीं तेलुगू ऐक्टर मंचू मनोज ने सभी राज्यों के ऐक्टर्स से गुजारिश की है कि वे केंद्र से पुनीत को पद्म श्री दिए जाने की सिफारिश करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qIfLzJ

Post a Comment

0 Comments