(Farm Laws) पर लगभग एक साल बाद केंद्र की (Narendra Modi) सरकार ने किसानों के आगे झुकने का फैसला लिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने तीनों नए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया है। पीएम मोदी का यह फैसला गुरुपूरब के दिन आया है। एक साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आम जनता से लेकर कई सिलेब्रिटीज ने भी किसानों के आंदोलन को अपना सपोर्ट दिया था। ऐसे में अब जब कानूनी की वापसी का ऐलान हुआ है तो () से लेकर (), विंदू दारा सिंह () और रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)जैसे सितारों ने इस ओर खुशी जाहिर की है। हिमांशी खुराना 'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना पहले दिन से किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं। ऐसे में मोदी सरकार के ऐलान के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है। हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर पंजाबी में अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा है, 'आखिरकार, हम किसानों की जीत हुई है। सभी को बहुत-बहुत बधाई। गुरुपूरब पर यह हम सभी के लिए एक उपहार है।' विंदू दारा सिंह ऐक्टर और 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने भी मोदी सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने लिखा, 'इतिहास का एक खूबसूरत दिन, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएंगे। शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी। हैप्पी गुरुपूरब। गुरु नानक देव जी का 552वां जन्मदिन।' शुक्रवार को विंदू दारा सिंह के पिता और दिवंगत ऐक्टर दारा सिंह का भी जन्मदिन है। रित्विक धनजानी टीवी ऐक्टर रित्विक धनजानी ने हंसते-मुस्कुराते हुए किसानों की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह। सबसे खुशहाल गुरुपूरब। कृषि कानून की वापसी। किसान आंदोलन। किसानों की जीत।' नकुल मेहता टीवी ऐक्टर नकुल मेहता भी किसान आंदोलन को लेकर बहुत मुखर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार के ऐलान पर खुशी तो जताई है, लेकिन साथ ही इशारों-इशारों में इसे राजनीति की रणनीति भी करार दिया है। उन्होंने लिखा, 'P O L I - White heavy check mark’s" translated to 'POLITICS' कृतिका कामरा टीवी ऐक्ट्रेस कृतिका कामरा ने इस फैसले को सीख बताया है। वह लिखती हैं, 'हम सभी के लिए एक सीख: अपने अधिकार के लिए खड़े होना चाहिए। लड़ना चाहिए। यह काम करता है!' कृतिका ने आगे लिखा है, 'सरकार के लिए सीख: कानून पारित करने से पहले उसके हितधारकों से सलाह लें। समय रहते लोगों की सुनें। जीवन बचाएं। लोकतंत्र - जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए।' मूस जट्टाना 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना किसान आंदोलन को न सिर्फ सपोर्ट कर रही थीं, बल्कि वह कृषि कानून के विरोध में खुद भी सक्रिय थीं। उन्हें विश्वास था कि देर-सवेर सरकार को कानून वापस लेना होगा। मूस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विरोध प्रदर्शन के उन वीडियोज और तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से अभिभूत हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FyTg4a
0 Comments