बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ड्रग्स चैट में नाम सामने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें समन भेजा है। एनसीबी की टीम दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर यानी शनिवार को पूछताछ करेगी। ऐक्ट्रेस शुक्रवार रात को ही गोवा से मुंबई पहुंची हैं। ड्रग चैट में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने उन पर निशाना साधा है। शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यदि आप 'माल' का सेवन नहीं करते हैं, तो 12 वकीलों के साथ सलाह मशविरा करने की जरूरत क्यों पड़ी? सच बोलने वालों को पैनिक या ऐंग्जाइटी अटैक नहीं होते हैं। जहां निडरता हो, वहां डर या भय के लिए कोई जगह नहीं होती है।' इससे पहले शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण के स्लोगन को अपडेट करने का समय आ गया है। रिपीट आफ्टर मीः नशीले पदार्थों का सेवन एक संगीन अपराध है। रिपीट आफ्टर मीः 'माल' की लंबे समय तक अनुपलब्धता से मूड स्विंग्स होते हैं, जिससे डिप्रेशन होता है।' शर्लिन चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पार्टी में भी दावा किया कि उन्होंने स्टार्स की पत्नियों को 'सफेद पाउडर सूंघते' हुए देखा था। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा ने बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cA1o7l
0 Comments