संगीत की दुनिया में मखमली आवाज के जादूगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया। वह बीते महीने से कोरोना संक्रमित थे। चेन्‍नई के एमजीएम अस्‍तपाल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अस्‍तपाल ने बयान दिया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है। बीते दिनों बालासुब्रमण्‍यम साहब ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनमें कोरोना के खास लक्षण नहीं हैं और वह जल्‍द वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा हो ना सका। 90 के दशक में बालासुब्रमण्यम हमें 'शाम' का इंतजार करना सीखाया। मौसम की 'अंगड़ाई' के रूबरू करवाया। अफसोस अब नहीं वैसी शाम शाम होगी, ना मौसम अंगड़ाई लेगी... 'दिल दीवाना' बनाकर दुनिया छोड़ गए एसपी बालासुब्रमण्‍यम साहब।

SP Balasubrahmanyam Top 20 Songs: एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। 90 के दशक में बालासुब्रमण्यम की आवाज ने बॉलिवुड के चाहनेवालों को खूब रूमानी बनाया। रोमांटिक गीतों से लेकर दर्द भरे नगमों तक। बालासुब्रमण्‍यम साहब की आवाज सीधे दिल पर असर करती है। साल 2013 में उन्‍होंने 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के लिए बॉलिवुड में अपना आख‍िरी गाना गाया था।


SP Balasubrahmanyam Top Songs: अब नहीं होगी वैसी 'शाम', 'दिल दीवाना' बनाकर दुनिया छोड़ गए बालासुब्रमण्‍यम

संगीत की दुनिया में मखमली आवाज के जादूगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया। वह बीते महीने से कोरोना संक्रमित थे। चेन्‍नई के एमजीएम अस्‍तपाल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को अस्‍तपाल ने बयान दिया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है। बीते दिनों बालासुब्रमण्‍यम साहब ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनमें कोरोना के खास लक्षण नहीं हैं और वह जल्‍द वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा हो ना सका। 90 के दशक में बालासुब्रमण्यम हमें 'शाम' का इंतजार करना सीखाया। मौसम की 'अंगड़ाई' के रूबरू करवाया। अफसोस अब नहीं वैसी शाम शाम होगी, ना मौसम अंगड़ाई लेगी... 'दिल दीवाना' बनाकर दुनिया छोड़ गए एसपी बालासुब्रमण्‍यम साहब।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cxkqes