बॉलिवुड इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। दिग्गज सिंगर ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। इससे बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी सितारों उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है और एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन को बहुत बड़ा नुकसान बताया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के साथ हमारे सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। भारत भर में एक घरेलू नाम, उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।' राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने अपनी एक सबसे मधुर आवाज खो दी है। अनगिनत प्रशंसकों द्वारा उन्हें 'पादुम नीला' या 'सिंगिंग मून' कहा जाता था। उन्हें पद्मभूषण और कई नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।' एसपी बालासुब्रमण्यम लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था। उन्हें 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सिंगर के बेटे चरण ने गुरुवार को जानकारी दी कि उनके पिता का निधन हो गया है। एसपी बालासुब्रमण्‍यम 74 साल के थे। उन्होंने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्‍यादा गाना गाए। उन्हें कन्‍नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी गानों के लिए 6 बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका था। साल 2012 में उन्‍हें एनटीआर नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया। 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण से एसपी बालासुब्रमण्‍यम को सम्‍मानित किया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kM7lB1