तैयार हो जाएं, ऐमजॉन अलेक्सा में सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज

बॉलिवुड फिल्मों में काम करने, शो होस्ट करने, डबिंग करने और कविताएं पढ़ने के बाद अब मेगास्टार पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जिनकी आवाज ऐमजॉन के डिजिटल असिस्टेंट स्मार्ट स्पीकर अलेक्सा में सुनाई देगी। बिग बी वॉइस खास तौर पर इंडिया के अलेक्सा में सुनाई देगी। इस न्यूज को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर भी कन्फर्म किया था। न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 'एक नई सोच...एक नई दृष्टि...एक नई दिशा। एक निराले वॉइस एक्सपीरियंस के लिए ऐमजॉन के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' अमिताभ के इस न्यूज शेयर करने के बाद फैन्स भी अलेक्सा में बिग बी की आवाज सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की आवाज में आपको अलेक्सा पर शायरी, मोटिवेशनल कोट्स, जोक्स, मौसम की जानकारी और काफी कुछ सुनने को मिलेगा लेकिन ऐमजॉन इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा अमिताभ की अवाज अलेक्सा में आपको अगले साल से सुनने को मिलेगी। ऐमजॉन के मुताबिक, कोई भी इस सर्विस को आसानी से शुरू कर सकता है और उसके केवल इतना कहना होगा, 'अलेक्सा, से हेलो टू मिस्टर अमिताभ बच्चन' सैमुअल एल जैक्सन के बाद अब अमिताभ बच्चन दुनिया के दूसरे ऐसे सिलेब्रिटी बन गए हैं जो अलेक्सा के साथ जुड़ रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की आवाज़ केवल हिंदी में ही सुनाई देगी। फिर भी अभी तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि क्या इंग्लिश में भी अमिताभ की आवाज में ये सर्विसेज उपलब्ध होंगी या नहीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3moOT2Y

Post a Comment

0 Comments