सैंडलवुड ड्रग केस: अब विवेक ओबेरॉय के साले आदित्‍य के घर छापा, पूर्व मंत्री अल्‍वा के हैं बेटे

एक ओर जहां बॉलिवुड में सुशांत केस के बाद ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है, वहीं बेंगलुरु के सैंडलवुड में भी ड्रग सिंडिकेट की जांच हो रही है। सैंडलवुड में मामले की जांच कर रही सेंट्रल क्राइम ब्रांच के हत्‍थे कई सिने स्‍टार्स चढ़े हैं, जिनमें रागिनी द्व‍िवेदी का नाम भी है। अब इस मामले में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्‍य अल्‍वा का भी नाम सामने आया है, जिसके बाद सीसीबी की टीम ने मंगलवार को आदित्‍य के घर पर छापा मारा और सर्च ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार आरोपी ने लिया आदित्‍य का नाम आद‍ित्य अल्वा का नाम मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने लिया है। आदित्‍य पूर्व मंत्री के बेटे भी हैं। पुलिस आद‍ित्य के घर सर्च वारंट लेकर पहुंची है और तलाशी ले रही है। बेंगलुरु के जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाट‍िल ने बताया कि हेब्बल के नजदीक स्थ‍ित आद‍ित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' का सर्च वारंट जारी किया गया है और तलाशी ली जा रही है। पूर्व मंत्री जीवराज के बेटे हैं आदित्‍य आद‍ित्य अल्वा पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं। आद‍ित्य सैंडलवुड की पार्टीज में बहुत पॉप्‍युलर हैं। पुलिस अभी सिर्फ आद‍ित्य के घर की तलाशी ले रही है, उन्‍हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। रागिनी द्व‍िवेदी ने यूरिन सैंपल में मिलाया पानी बता दें कि बीते दिनों ड्रग रैकेट मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के ड्रग टेस्ट किए गए थे। रागिनी पर पुलिस ने सैंपल नष्ट करने का भी आरोप लगाया है। रागिनी ने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोश‍िश की। हालांकि बाद में पुलिस ने उनसे दोबारा यूरिन सैंपल मांगा। अब तक इन लोगों की हो चुकी है ग‍िरफ्तारी इस मामले में संजना गलरानी ने डोप टेस्ट करवाने से मना कर दिया था। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह निर्दोष हैं। में अभी तक रागिनी द्व‍िवेदी के अलावा ड्रग पेडलर्स रव‍ि शंकर, श‍िव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33yZlfE

Post a Comment

0 Comments