ऐक्ट्रेस और एमपी जया बच्चन के दिए गए बयान पर अब सोनम कपूर उनके समर्थन में उतर आई हैं। बता दें, जया ने राज्यसभा में हाल ही में कहा कि जो लोग बॉलिवुड से नाम कमाते है, वही आगे चलकर उसकी पूरी छवि को धूमिल करते हैं। उनके निशाने पर कंगना रनौत और रवि किशन जैसे लोग थे। रवि किशन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का सेवन होता है। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी जया बच्चन की प्रशंसा की और वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं, वे देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।' सोनम कपूर और फरहान अख्तर का जवाब अनुभव के ही ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सोनम ने लिखा, 'जब मैं बड़ी हो जाऊं तो ऐसी ही बनना चाहती हूं।' फरहान अख्तर ने भी जया बच्चन की तारीफ की और लिखा, 'रिस्पेक्ट। जब भी जरूरी होता है, वह ऐसे मुद्दों पर खड़ी होती हैं।' जया बच्चन ने क्या कहा था? पार्लियामेंट के मॉनसून सेशन के दूसरे दिन अपने बयान में जया ने कहा, 'कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मैं शर्मिंदा हूं कि कल लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हमारे एक मेंबर ने इसके खिलाफ बात की। यह शर्मनाक है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सोशल मीडिया के जरिए भड़काया जा रहा है। जिन लोगों ने इस इंडस्ट्री से नाम कमाया, अब वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं पूरी तरह से असहमत हूं। उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहेगी कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c2cGAV
0 Comments