रवि किशन के बयान पर बोले अनुभव सिन्हा- थोड़ी बात भोजपुरी की अश्लीलता पर भी कर लेते

भोजपुरी ऐक्टर और बीजेपी सांसद () ने सोमवार को बॉलिवुड के कथित ड्रग्‍स कनेक्‍शन के मामले पर लोकसभा में कहा कि वह देश के युवाओं को खोखला नहीं होने देंगे चाहे उनकी जान चली जाए। उनके इस बयान के जवाब देते हुए बॉलिवुड डायरेक्ट ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता पर सवाल उठाया है। डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने लिखा,'बड़ा आभारी हूँ भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।' बता दें कि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्‍चन ने भी बॉलिवुड को ड्रग्‍स से जोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने इसे 'फिल्‍म इंडस्‍ट्री को बदनाम करने की साजिश' करार देते हुए बिना नाम लिए ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत और रवि किशन पर निशाना साधा है। कंगना ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'जया जी, क्या आप ऐसा ही कहतीं यदि मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा गया होता। क्या आप तब भी ऐसा ही कहतीं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33tN5xc

Post a Comment

0 Comments