के निधन से उनके नजदीकी लोग अभी तक सदमे में हैं। सुशांत के कॉलेज फ्रेंड और रूममेट रहे वरुण शर्मा ने हाल में इंस्टाग्राम जॉइन किया। उन्होंने अपनी और सुशांत की एक तस्वीर साझा करते हुए दिल्ली में शुरुआती दिनों की यादें साझा कीं। वरुण शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के हॉस्टल में एक ही कमरे में रहा करते थे। वरुण ने लिखा, 'सुशांत और मैं कॉलेज टाइम से ही दोस्त हैं। हम लोग दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के 2004 बैच के थे और जितने टाइम तक सुशांत दिल्ली में रहे, हम ज्यादातर समय रूममेट रहे। हम लोग काफी चीजें शेयर करते थे, बहुत मस्ती की और साथ में बड़े हुए। इसके बाद हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल गए जिसके लिए सुशांत मुंबई आ गए और जिंदगी मुझे यूएस ले गई।' वरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सुशांत ने उनसे मिलना अपनी ड्रीम लिस्ट में शामिल किया हुआ था। उन्होंने लिखा, 'उन्होंने मुझे बताया था कि मुझसे मिलना उनकी ड्रीम लिस्ट में है। मैं भी सुशांत से मिलना चाहता था। मैं सोचता था कि हम कभी मिलेंगे और अपनी यादें साझा करेंगे। लेकिन मुझे कभी इस बात का अहसास नहीं था कि वह केवल 34 साल की उम्र में मेरी जिंदगी से चले जाएंगे। मैं कभी नहीं बता सकूंगा कि सुशांत की और मेरी दोस्ती कैसी थी और आज में कितने दुख में हूं। मैं चाहता हूं कि सुशांत आज जहां भी हैं खुश रहें और मैं उनके लिए न्याय भी चाहता हूं।' वरुण ने एक भगवत गीता की तस्वीर भी शेयर की है जो सुशांत की बहन प्रियंका ने उन्हें गिफ्ट की थी। उन्होंने लिखा, 'सुशांत कॉलेज में अपने साथ एक भगवत गीता लाए थे जो उनकी बहन प्रियंका ने उन्हें गिफ्ट की थी। यह किताब मेरे खुद के आध्यात्मिक सफर में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई। कई बार मैं और सुशांत रात में योगियों, समाधियों, क्रिया योग और जिंदगी के बारे में काफी बातें किया करते थे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32xoGY8
0 Comments