VIDEO: संजय दत्त ने घर के बाहर फटॉग्रफर्स का लगा दी क्लास, बोले- मास्क लगा ना

कोरोना महामारी के बीच फिल्म इंडस्ट्री सहित आम लोगों ने फिर से जिंदगी पुरानी रफ्तार पर लानी शुरू कर दी है। कैंसर का पता लगने के बाद के लिए बीते कुछ दिन मुश्किल भरे रहे हैं। वह मुंबई में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं और इस बीच उनके कम पर लौटने की खबर भी आई थी। इस सिलसिले में वह अक्सर घर से निकलते हैं और फटॉग्रफर्स उन्हें कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ते। रीसेंटली ऐसा ही हुआ और इस बार संजय दत्त ने कैमरामेन की क्लास लगा दी। फटॉग्रफर्स से कहा- मास्क लगा ना मंगलवार को संजय दत्त अपने घर से बाहर आ रहे थे। इसी बीच पपराजी ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। इस दौरान भी उनके साथ थीं। संजय दत्त ने पहले तो फटॉग्रफर्स की ओर देखकर हाथ हिलाया। संजय के साथ मान्यता भी थीं। संजय ने अपने मास्क पर हाथ लगाकर इशारा किया और कहा, 'मास्क लगा ना'। फटॉग्रफर्स उनसे जल्दी ठीक होकर आने के लिए बोल रहे थे। संजय पपराजी के पास जाकर बोले, हां, मैं क्या बोल रहा हूं, एक मिनट बंद कर। संजय दत्त ने उन लोगों से ये भी कहा, 'मैं ठीक हूं।' वहीं फटॉग्रफर्स उनसे बोले, हम लोगों की दुआ आपके साथ हैं। संजय दत्त मुंबई में करवा रहे हैं इलाज संजय दत्त को बीते महीने लंग कैंसर का पता चला था। उन्होंने इलाज के लिए अमेरिका जाने पर विचार किया था। यह भी कहा जा रहा था उसके लिए वीजा भी ले लिया लेकिन बाद में न जाने का फैसला किया और मुंबई के एक अस्पताल में इलाज का विकल्प चुना।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mnrRtj

Post a Comment

0 Comments