बॉलिवुड को 'गटर' कहने वालों पर भड़कीं जया, कंगना और रवि किशन थे टारगेट?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार फिल्म इंडस्ट्री और उसके बड़े सिलेब्रिटीज को टारगेट किया जा रहा है। पहले फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम और खेमेबाजी का मुद्दा काफी गर्म रहा था और अब पिछले कुछ दिनों से में ड्रग्स के इस्तेमाल पर काफी चर्चा हो रही है। इस बहस में जैसे कई बॉलिवुड सितारे भी शामिल हो गए हैं और सीधे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सिलेब्स को टारगेट कर रहे हैं। गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद ने ऐसे बयानों पर संसद में तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा परेशान सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को टारगेट करके ट्रोल किया जा रहा है। इस पर राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए जया बच्चन ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।' बिना नाम लिए को किया टारगेट बॉलिवुड में नेपोटिजम और ड्रग्स के इस्तेमाल पर भी काफी आलोचना की जा रही है। ऐसे में कंगना रनौत जैसे स्टार्स भी बॉलिवुड की बुराई कर रहे हैं। ड्रग्स के मुद्दे पर रवि किशन ने भी एक दिन पहले काफी कुछ बोला था। इस मुद्दे पर जया बच्चन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है।' कंगना और रवि किशन के बयानों से नाराज हैं जया? बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी सांसद और ऐक्टर रवि किशन ने संसद में एनसीबी जांच का हवाला देते हुए ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। रवि किशन ने कहा था कि बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल में पाकिस्तान और चीन की साजिश हो सकती है और सरकार इस मामले की गहराई से जांच कराए। इससे पहले कंगना रनौत ने भी बॉलिवुड के कुछ बड़े सितारों का नाम लेकर उनको ड्रग अडिक्ट बताया था और उनका ब्लड टेस्ट कराए जाने की मांग की थी। माना जा रहा है कि जया बच्चन की प्रतिक्रिया इन्हीं बयानों को लेकर आई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33sV6SV

Post a Comment

0 Comments