Shweta shared an unseen photo in which sushant surrounded by his sisters: श्वेता ने साल 2016 की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत लेटे हुए दिख रहे हैं और बहनें उनपर पैसे लुटा रही हैं। दरअसल, मौका था 'धोनी' के जश्न का जिसे सबने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया था।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने उन दिनों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत अपनी बहनों के साथ अपनी फिल्म 'एमएस धोनी: द इनटोल्ड स्टोरी' की सफलता को इंजॉय करते दिखे रहे हैं। साल 2016 की यह अनदेखी तस्वीर श्वेता ने कुछ ही घंटे पहले शेयर की है, जिसमें दो बहन के बीच सुशांत घिरे नजर आ रहे हैं।
तब पूरा परिवार खुशहाल हुआ करता था
इस तस्वीर में सुशांत के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वह कितने खुश थे। सुशांत लेटकर पोज़ दे रहे हैं और उनके ऊपर दोनों बहनें पैसे लुटा रही हैं।
यह साल 2016 का अक्टूबर का महीना था
फैमिली ऐल्बम से श्वेता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है, 'यह साल 2016 का अक्टूबर का महीना था। भाई ने मुझे कहा कि मैं अमेरिका से आ जाऊं ताकि हम सभी साथ मिलकर थिअटर में धोनी मूवी देख सकें।'
'मैंने पहली फ्लाइट पकड़ी और इंडिया आ गई'
श्वेता ने आगे लिखा है, 'मुझे उसपर बहुत गर्व था और इतनी उत्साहित थी कि मैंने पहली फ्लाइट पकड़ी और इंडिया आ गई। फिर हमने भाई की सफलता को साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। मैं आपको बहुत मिस करती हूं भाई। ईश्वर मुझे इस नुकसान को सहने की शक्ति दें।'
भाई के लिए रोज सोशल मीडिया पर श्वेता करती हैं पोस्ट
बता दें कि श्वेता लगातार अपने भाई के लिए न्याय की गुहार सोशल मीडिया पर लगा रही हैं। इतना ही नहीं वह लोगों से ग्लोबल प्रेयर मीट में शामिल होने उनके लिए भारी संख्या में लोगों से गायत्री मंत्र तक का जाप करवाया है। सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शामिल रही हैं श्वेता।
रिया के घर पड़ी एनसीबी की रेड
सुशांत केस में ड्रग एंगल से जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड की है। बताया जा रहा है कि रिया और उनके भाई शौविक की चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार तड़के रिया के घर छापेमारी की। कहा जा रहा है कि एनसीबी को इस मामले में कई सबूत मिल चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hZ8Xq2
0 Comments