सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा अपडेट है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार सुबह-सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा है। ये ऐक्शन ड्रग ऐंगल की जांच में शौविक चक्रवर्ती का नाम आने के बाद लिया गया है। गिरफ़्तार आरोपी ड्रग पेडलर्स से शौविक का सीधा कनेक्शन बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, टीम के 5 सदस्य रिया के घर पर सुबह 6:30 बजे पहुँचे हैं। एनसीबी टीम के साथ मुंबई पुलिस भी वहां मौजूद है। शौविक के ड्रग्स डीलिंग में शामिल होने के शक पर टीम यहां सबूत जुटाने पहुंची है। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ के कई लोगों के ड्रग चैट्स सामने आए थे। इसके बाद से इस केस में एनसीबी की टीम ऐक्टिव है। टीम सैमुअल मिरांडा के घर भी टीम पहुंची है। कैजान ने कुबूली थी शौविक को ड्रग सप्लाई करने की बात रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी को गिरफ़्तार आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने बताया है कि वो शौविक को जानते हैं। शौविक ने ही मिरांडा की इनसे पहचान करवाई थी। जिसके बाद इनके बीच ड्रग्स की खरीद-फरोख्त भी हुई है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक कैजान नाम के ड्रग पेडलर को भी NCB ने गिरफ्तार किया था। इसने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को ड्रग सप्लाई करने की बात कुबूल की थी। NCB ने गिरफ्तार किए थे 2 ड्रग पेडलर रीसेंटली एनसीबी ने जैद विलात्रा और बासित परिहार नाम के दो संदिग्ध ड्रग पेडलर गिरफ्तार किए थे। रिपोर्ट्स हैं कि जैद विलात्रा ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है। गुरुवार को जैद को कोर्ट के सामने पेश किया था। इसके बाद एनसीबी को उसकी 7 दिन की रिमांड मिली थी। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक जैद ने ड्रग रैकेट से जुड़े कई बड़े नाम लिए थे। बॉलिवुड पार्टियों से जैद का ड्रग कनेक्शन एनसीबी ने जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित को बांद्रा से गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैद के पास से एनसीबी ने 9.55 लाख रुपये कैश भी बरामद किए थे। रिपोर्ट्स थीं कि जैद ने अब तक पूछताछ में एनसीबी को बताया है कि मुंबई के बांद्रा, जुहू और लोखंडवाला इलाके में होने वाली पार्टियों में ड्रग सप्‍लाई होती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lYKpjA