आमिर खान की बेटी इरा बोलीं- पिछले 4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं

के मौके पर बहुत सारे सिलेब्रिटीज ने फैन्स के बीच इस बारे में अवेयरनेस लाने के लिए मेसेज शेयर किए। कई सिलेब्स ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं। इसी मौके पर बॉलिवुड सुपरस्टार की बेटी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद के के साथ स्ट्रगल को बताया है। वीडियो में इरा ने कहा है कि वह पिछले 4 साल से ज्यादा समय से क्लीनिकली डिप्रेस्ड हैं। अपने वीडियो के साथ इरा ने एक नोट भी लिखा है। इरा ने लिखा, 'बहुत कुछ हो रहा है, बहुत से लोगों के पास कहने के लिए काफी कुछ है। चीजें वास्तव में बहुत कन्फ्यूजिंग और तनावपूर्ण हैं और जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है। एक बार में सब कुछ कहने का कोई तरीका भी नहीं है। लेकिन मैं सोचती हूं कि मैंने एक रास्ता निकाला है और कम से कम कुछ ज्यादा समझने के काबिल बनाया है। मेंटल हेल्थ के बारे में और मेंटल रोग के बारे में। तो मेरे साथ इस सफर पर साथ आइए... मेरी इस अजीब और कई बार बच्चों जैसी आवाज के साथ, मैंने ज्यादा से ज्यादा ईमानदार रहने की कोशिश की है। चलिए बातचीत शुरू करते हैं। हैपी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे। ' वीडियो में इरा कहती हैं, 'मैं 4 साल से ज्यादा समय से डिप्रेशन में हूं। मैं एक डॉक्टर के पास गई थी और मैं क्लीनिकली डिप्रस्ड हूं। अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं। पिछले एक साल से, मैं मेंटल हेल्थ के ऊपर कुछ करना चाहती थी लेकिन मुझे पता नहीं था कि क्या करूं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं आपको एक सफर पर ले चलूंगी, मेरा अपना सफर, और देखते हैं क्या होता है। उम्मीद है, हम अपने आपको और मानसिक परेशानियों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।' बता दें कि इरा के अलावा पहले दीपिका पादुकोण भी खुलकर अपने डिप्रेशन के बारे में चर्चा कर चुकी हैं। इरा पिछले काफी समय से थिअटर डायरेक्शन में काम कर रही हैं। उनके डायरेक्शन में बन रहे प्ले में हेजल कीच लीड रोल निभा रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IktnNp

Post a Comment

0 Comments