के 'ही-मैन' कहे जाने वाले ने फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर लिए हैं। भले ही धर्मेंद्र पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हों लेकिन उनके फैन्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया पर बढ़ती उनकी फॉलोइंग यही बताती है कि धर्मेंद्र के फैन्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। धर्मेंद्र ने अपने इन्हीं फैन्स के लिए बॉलिवुड में 60 साल पूरे होने पर एक स्वीट से मेसेज वाला वीडियो शेयर किया है। 'मैं अभी भी गांव का बच्चा हूं' इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र का अकाउंट 'आप का धरम' नाम से है। इसी अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोस्तो, फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर लिए... यह कभी मेरे दिमाग में आया ही नहीं कि मैं कोई सिलेब्रिटी हूं। मैं अभी भी गांव का एक विनम्र बच्चा हूं जिसके बहुत बड़े सपने हैं। आप सभी से दोस्तों से मेरी एक विनती है...दयावान और विनम्र बनें...अपने से बड़ों का सम्मान करें... यह आपको आपके लक्ष्यों तक पहुंचने की ताकत देगा।' देखें, धर्मेंद्र का यह वीडियो: बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आए थे धर्मेंद्र बता दें कि दो दिन पहले ही धर्मेंद्र ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह काफी बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे थे। इस वीडियो में धर्मेंद्र फैन्स को अपनी शायरी सुना रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद बहुत से फैन्स ने धर्मेंद्र को क्लीनशेव होने की सलाह दी थी। इसीलिए लेटेस्ट वीडियो में धर्मेंद्र क्लीनशेव्ड दिखाई दे रहे हैं। 300 से ज्याद फिल्मों में किया है काम बता दें कि अपने 60 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 60 के दशक में बंदिनी, सत्यकाम, फूल और पत्थर और हकीकत जैसी बेहतरीन ब्लैक ऐंड वाइट फिल्में करने के बाद धर्मेंद्र ने 70 के दशक में शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, सीता और गीता, धरमवीर, प्रोफेसर प्यारेलाल, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश, प्रतिज्ञा, जीवन मृत्यु, ब्लैकमेल और शालीमार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। धर्मेंद्र 80-90 के दशक में भी फिल्मों में काफी सक्रिय रहे। उनकी पिछली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से साल 2018 में रिलीज हुई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iIZBhO
0 Comments