Amitabh Bachchan Birthday: 78 के हुए बिग बी, सोशल मीडिया पर फैन्स का जताया आभार

बॉलिवुड के मेगास्टार 11 अक्टूबर 2020 को अपना 78वां मना रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के अलावा फैन्स भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर सभी का आभार जताया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर 3 तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। बिग बी ने अपने जन्मदिन के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी उदारता और प्रेम इस 11 तारीख को मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है... मैं इससे ज्यादा मांग भी नहीं सकता।' इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने जो पहली तस्वीर शेयर की है उसमें कई भाषाओं में फैन्स को धन्यवाद कहा गया है। इसके अलावा अन्य 2 तस्वीरों में भी बिग बी हाथ जोड़कर फैन्स को धन्यवाद कह रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बॉलिवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने एक खूबसूरत नोट के साथ बिग बी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' से अपनी और बिग बी की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अमित जी। बचपन से आपके साथ काम करने का एक सपना था, वह पूरा हुआ तो मानो जीवन धन्य हो गया। आपने जितना इस इंडस्ट्री के लिए किया है वह अतुल्य है। हम सब आजीवन आपके आभारी रहेंगे।' ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अमिताभ बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे बच्चन साहब...ढेर सारा प्यार सर।' वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हुई थी। अब अमिताभ बच्चन की 3 फिल्में ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड रिलीज होनी हैं। इन फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा हाल में अमिताभ ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकाओं वाली एक अनाम फिल्म भी साइन की है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nEdEZK

Post a Comment

0 Comments