फिल्ममेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ने अपने बयान में ऐक्ट्रेस के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद रिचा चड्ढा ने न केवल राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज की थी बल्कि पायल के ऊपर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। हालांकि रिचा ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर और उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा से पूछा था कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई कब की जाएगी। अब रिया चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। दरअसल रिचा चड्ढा को अपनी शिकायत के संदर्भ में NCW से एक मेल मिल गया है। रिचा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि NCW से जवाब मिल गया है। आपको जानकारी देती रहूंगी। शुक्रिया।' रिचा ने इसके लिए NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा को भी धन्यवाद देते हुए लिखा, 'आपके जवाब के लिए शुक्रिया रेखा शर्मा मैम, पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने आपसे जानकारी मांगी थी। यह एक नई आईडी से आया था तो गलती से स्पैम में चला गया था। NCW को भी शुक्रिया।' बता दें कि इससे पहले रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने पायल घोष से पहले NCW में शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पायल घोष ने कहा था कि उन्हें अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर बताया था कि रिचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उन्हें सेक्शुअल फेवर देती हैं। इस मामले पर मानहानि के केस में पायल के वकील ने कहा था कि वह अपना बयान वापस लेने को तैयार हैं। हालांकि पायल ने बाद में ट्वीट कर कहा था कि वह रिचा चड्ढा से माफी नहीं मांगेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2H16f5J
0 Comments