देखें, शूटिंग खत्म कर वापस घर लौटीं कंगना रनौत, दिखाई हिमालय की सर्दियों की झलक

ऐक्ट्रेस जबसे सोशल मीडिया पर आई हैं तब से लगातार ऐक्टिव हैं। हाल में कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म '' की शूटिंग की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की थीं। अब कंगना शूटिंग पूरी करने के बाद वापस अपने घर हिमाचल प्रदेश पहुंच गई हैं। कंगना ने घर पहुंचने के बाद हिमालय की सर्दियों की एक झलक दिखाई है। बाकी भारत में भले ही अभी गर्मी हो लेकिन हिमाचल प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो चुकी हैं। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैदराबाद का मौसम बहुत सुहावना है, यहां हिमालय में सर्दियां शुरू हो गई हैं, जब सूरज इस तरह से चमकता है तो एक जादुई चमक बनाता है। गर्माहट के साथ हल्की सर्दी में सुबह का सूरज किसी को भी नशीला बना देता है।' बता दें कि कंगना हाल में 'थलाइवी' की शूटिंग करके वापस लौटी हैं जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इस फिल्म का डायरेक्शन एएल विजय कर रहे हैं और इसमें कंगना के साथ अरविंद स्वामी लीड रोल में नजर आएंगे। 'थलाइवी' के अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में भी दिखाई देंगी। 'तेजस' में कंगना भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nGGdWA

Post a Comment

0 Comments