Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 2020 winner Aryananda Babu reveals her secret: सारेगामापा लिट्ल चैम्प्स की विनर बनीं आर्यनंदा बाबू बेहद खुश है। उनका खुश होना लाजिमी भी है। ऐसा इसलिए कि उन्हें हिंदी नहीं आती, बावजूद इसके उनके हिंदी गानों ने लोगों का दिल जीत लिया है।
बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिट्ल चैम्प्स 2020 के विनर की घोषणा हो गई है। रविवार को आयोजित ग्रैंड फिनाले में 12 साल की आर्यनंदा बाबू सीजन-8 की विनर बनी हैं। आर्यनंदा केरल से हैं। खास बात यह है कि आर्यनंदा को हिंदी नहीं आती। वह हिंदी नहीं बोल पातीं, लेकिन अपने हिंदी गीतों से उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्यनंदा को विनर ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये की इनामी रकम भी मिली है। जब जीत की घोषणा हुई तो आर्यनंदा रो पड़ीं।
लॉकडाउन में जमकर किया रियाज
हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में आर्यनंदा ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जीत गई हूं। जब मुझे पता चला कि मैं विनर हूं, तो मुझे रोना आ गया। मुझे लगता है कि यह भगवान के आशीर्वाद से हुआ है। यह मेरे लिए उनका एक उपहार है।' आर्यनंदा लॉकडाउन के दौरान मुंबई में ही थीं और उन्होंने खूब रियाज किया। वह कहती हैं, 'मैंने बहुत मेहनत की और खुशी है कि मुझे उसका फल मिला।'
हिंदी नहीं आती, तो अपनाया ये उपाय
आर्यनंदा हिंदी बोलना नहीं जानती हैं। वह कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें यह जरूर लगा था कि उनके लिए यह काम मुश्किल होने वाला है। हिंदी भाषी नहीं होने के कारण उन्हें हमेशा शब्दों के उच्चारण और समझ की परेशानी थी, लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग ली। वह कहती हैं, 'मैं हिंदी नहीं जानती। इसलिए शब्दों के उच्चारण और उनके मतलब को समझने के लिए मैंने ग्रूमिंग सेशन लिए, जिसने मेरी खूब मदद की।'
एआर रहमान के साथ काम करने की है इच्छा
आर्यनंदा का कहना है कि वह कई भाषाओं में गाना चाहती हैं और इसकी शुरुआत वह बॉलिवुड से करना चाहती हैं। जब आर्यनंदा से पूछा गया कि क्या वह किस संगीतकार के साथ काम करना चाहेंगी, तो इस प्यारी से लड़की से झट से जवाब दिया- एआर रहमान। वह कहती हैं, 'मैं रहमान सर की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी।'
रानिता और गुरकीरत रहे रनरअप
बता दें कि सारेगामापा लिट्ल चैम्प्स 2020 की विनर जहां आर्यनंदा बनीं, वहीं रानिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को पहला और दूसरा रनरअप चुना गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dg5kus
0 Comments