रिचा चड्ढा मानहानि केस: हाई कोर्ट ने पूछा- बयान वापस लेंगी पायल घोष?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था और 1.1 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। इस केस की सुनवाई बुधवार 7 अक्टूबर को की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पायल घोष से बयान वापस लिए जाने के बारे में पूछा है। बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि के केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस एके मेनन ने पायल घोष के वकील नितिन सतपुते से पूछा कि क्या उनकी क्लायंट रिचा चड्ढा के बारे में दिया गया बयान वापस लेना चाहती हैं? सुनवाई के दौरान वकील ने कोर्ट से कहा था कि पायल घोष ने 'नासमझी' में रिचा चड्ढा के बारे बयान दे दिया था। कोर्ट ने वकील को निर्देश किया है कि वह पायल घोष से इस बारे में बात करें और फिर कोर्ट को बताएं। बता दें कि अपनी याचिका में रिचा चड्ढा ने कहा है कि पायल घोष व अन्य ने जबरन एक तीसरे व्यक्ति (अनुराग कश्यप) पर लगाए आरोपों में उनका (रिचा का) नाम घसीटा है। उन्होंने कहा है कि पायल घोष व अन्य के आरोप पूरी झूठे, बेबुनियाद और उनका नाम खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। बता दें कि पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि अगस्त 2013 में उन्होंने पायल को घर बुलाया और यौन शोषण करने का प्रयास किया। मीडिया से बात करते हुए पायल घोष ने यह भी आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर कहा था कि रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल जैसे कलाकार उन्हें 'सेक्शुअल फेवर' देते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33EZPlX

Post a Comment

0 Comments