पायल घोष बोलीं- पुलिस से झूठ बोले अनुराग कश्यप, लाइ डिटेक्टर और नार्को ऐनालिसिस टेस्ट हो

ऐक्ट्रेस ने फिल्ममेकर पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। पायल की शिकायत पर 1 अक्टूबर को पुलिस ने पूछताछ के लिए अनुराग कश्यप को बुलाया था। पूछताछ में अनुराग कश्यप ने पायल घोष के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। अनुराग की वकील प्रियंका खिमानी ने इस बारे में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। हालांकि इस पर रिऐक्ट करते हुए पायल घोष ने कहा है कि अनुराग कश्यप पुलिस से झूठ बोल रहे हैं। पायल बोलीं- झूठ बोले हैं अनुराग पायल ने ट्विटर पर लिखा, 'मिस्टर कश्यप ने पुलिस को दिए अपने बयान में झूठ बोला है... सच का पता लगाने के लिए मेरे वकील अनुराग कश्यप का नार्को ऐनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराए जाने की ऐप्लिकेशन देंगे। न्याय पाने के लिए आज पुलिस स्टेशन में ऐप्लिकेशन दी जाएगी।' पायल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। अनुराग बोले- अगस्त 2013 में श्री लंका में था अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका के जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि अनुराग कश्यप ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि जिस समय अगस्त 2013 में कथित यौन शोषण का आरोप पायल घोष लगा रही हैं, उस समय वह श्री लंका में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने इसके लिए पुलिस को सबूत के तौर पर डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2GqYAxp

Post a Comment

0 Comments