हाल ही ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर के लिए करवाए फोटोशूट से अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहर ढा दिया था, जिसमें उन्होंने हाथ में सिर्फ एक हैट पकड़ी हुई थी और अब ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी उनकी नकल करते हुए अपने न्यूड फोटोशूट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शमा सिकंदर भी बॉडी को (Shama Sikander photo with a hat) एक जालीदार हैट से कवर करती नजर आ रही हैं।सनी लियोनी (Sunny Leone) की तरह ही शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने भी अपने न्यूड फोटोशूट (Shama Sikander nude photoshoot) से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह तस्वीर में हैट से ही बॉडी को कवर करती नजर आ रही हैं।

हाल ही ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर के लिए करवाए फोटोशूट से अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहर ढा दिया था, जिसमें उन्होंने हाथ में सिर्फ एक हैट पकड़ी हुई थी और अब ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी उनकी नकल करते हुए अपने न्यूड फोटोशूट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शमा सिकंदर भी बॉडी को (Shama Sikander photo with a hat) एक जालीदार हैट से कवर करती नजर आ रही हैं।
बोल्डनेस की चर्चा

शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर अकसर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही उनकी इस लेटेस्ट तस्वीर के साथ हुआ है। शमा सिकंदर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और साथ में लिखा है, 'यह हैट का सीजन है।'
यूजर्स बोले- सनी लियोनी को किया कॉपी

शमा सिकंदर के इस बोल्ड अवतार पर फैन्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। हालांकि कुछ लोग शमा सिकंदर के इस बोल्ड अवतार पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने के साथ ही ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सनी लियोनी को कॉपी करने पर भी ट्रोल कर दिया।
2019 से ऐक्टिंग से दूर!

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शमा सिकंदर साल 2019 में 'बाइपास रोड' फिल्म में नजर आई थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से की थी। इसके बाद शमा सिकंदर 'मन', 'अंश: दे डेडली पार्ट' और 'द कॉन्ट्रैक्ट' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
2003 में टीवी पर किया डेब्यू

साल 2003 में शमा सिकंदर ने टीवी की दुनिया में कदम रखे। वह 'ये मेरी लाइफ है', 'सीआईडी', 'काजल', 'मन में है विश्वास' और 'बाल वीर' में नजर आई थीं। डेली सोप के अलावा शमा सिकंदर कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wuxrPq
0 Comments