मुंबई में सोमवार की सुबह बिजली जाने की वजह से पूरे महानगर में खलबली सी मच गई है। बिजली गुल होने के पल भर के बाद ही जैसे पूरा का पूरा शहर ठहर गया और लोग ट्विटर पर अपना रिऐक्शन देने लगे। ट्विटर पर खूब ऐक्टिव रहने वाली कंगना रनौत ने झट से अपना रिऐक्शन सोशल मीडिया पर दे डाला है। अमिताभ बच्चन ने भी पावर कट को लेकर ट्वीट किया है। कंगना रनौत ने बिजली गुल होते ही एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार की तरफ निशाना साध दिया है। महाराष्ट्र सरकार से पिछले दिनों जमकर पंगे लेने वाली कंगना रनौत ने फिल्म 'डर' वाले अंदाज में शाहरुख खान की डायलॉग की नकल करते हुए एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया है। कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत की तस्वीर शेयर की और इसके साथ मजेदार डायलॉग लिखा है। इस पोस्ट में लिखा है, 'मुंबई में पावर कट, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क क क ...कंगना।' साफ लग रहा है कि बिजली गुल होने पर कंगना महाराष्ट्र सरकार का एक बार फिर से मजाक उड़ाती दिख रही हैं। कुछ ही मिनट में कंगना के इस ट्वीक को खबर लिखे जाने तक करीब 3 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है, 'पूरा का पूरा शहर पावर कट से जूझ रहा है।' इसी के साथ सबसे उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील भी की है। बता दें कि साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। ठाणे से सटे कलवा से पडघे तक मल्टिपल ट्रिपिंग की खबरें हैं। 380 मेगावट पावर सप्लाई ठप हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33Ny6PO
0 Comments