Who is Shweta Agarwal: 10 साल से आदित्‍य की गर्लफ्रेंड हैं श्‍वेता अग्रवाल, आपके 10 सवालों के जवाब

बॉलिवुड में जहां एक ओर नेहा कक्‍कड़ की शादी के चर्चे हैं, वहीं उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण ने भी शादी की घोषणा कर दी है। आदित्‍य अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं। 33 साल के आदित्य नारायण का नाम कभी नेहा कक्‍कड़ से भी जुड़ा था, लेकिन बाद में यह बातें अफवाह निकलीं। अब आदित्‍य ने खुद खुलासा किया है कि वह श्‍वेता से शादी करने वाले हैं। दोनों बीते 10 साल से साथ हैं। हालांकि, बीच में ब्रेकअप की भी खबरें आईं, लेकिन वो कहते हैं ना 'हमारे यहां प्‍यार की कोई एक्‍सपायरी नहीं होती।' बहरहाल, श्‍वेता और आदित्‍य के बारे में हर किसी की दिलचस्‍पी बढ़ गई है। जाहिर तौर पर आपके मन में भी कई सवाल होंगे। आइए एक-एक कर आपके सवालों का जवाब देते हैं।
  1. कौन है श्‍वेता अग्रवाल?श्वेता अग्रवाल पेशे से ऐक्‍ट्रेस हैं। वह बॉलिवुड से ज्‍यादा साउथ की फिल्‍मों में नाम कमा चुकी हैं। श्‍वेता ने प्रभास और किच्छा सुदीप जैसे सुपरस्‍टार्स के साथ काम किया है।
  2. क्‍या श्‍वेता अग्रवाल ने टीवी पर भी काम किया है?हां, श्‍वेता अग्रवाल ने ‘स्टार प्लस' के सीरियल ‘देखो मगर प्यार से' में निक्की का किरदार निभाया था।
  3. श्‍वेता अग्रवाल और आदित्‍य नारायण की पहली मुलाकात कब हुई?आदित्‍य नारायण ने 'शापित' फिल्‍म से बॉलिवुड में ऐक्‍टिंग डेब्‍यू किया था। श्‍वेता अग्रवाल इस फिल्‍म में उनकी ऐक्‍ट्रेस थीं। सेट पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी।
  4. श्‍वेता ने और कौन-कौन सी फिल्‍मों में काम किया है?श्‍वेता अग्रवाल ने एक तुर्की फिल्‍म ‘मिरास' के अलावा ओलिवर पॉलिस की ‘तंदूरी लव’ में भी ऐक्‍ट‍िंग का जलवा दिखाया है।
  5. आदित्‍य नारायण ने श्‍वेता अग्रवाल से रिलेशन क्‍यों छुपाया?हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को दिए इंटरव्‍यू में आदित्‍य कहते हैं, 'हम 10 साल पहले 'शापित' की शूटिंग के दौरान मिले थे। मैंने अपने रिश्ते को कभी छिपाया नहीं। लेकिन एक समय के बाद बहुत कुछ कहा जा रहा था। इसलिए, मैंने इस बारे में बात करना बंद कर दिया था।'
  6. कब होगी आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल की शादी?आदित्‍य नारायण बताते हैं शादी उनके और श्‍वेता के लिए अब महज औपचारिकता है। दोनों 10 साल से साथ हैं और रिलेशनश‍िप में बहुत उतार-चढ़ाव देख चुके हैं। दोनों इसी साल नवंबर-दिसंबर में शादी करने वाले हैं।
  7. आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल को प्‍यार कब हुआ?'शापित' के सेट पर आदित्‍य नारायण और श्वेता अग्रवाल पहली बार मिले। शूट करते हुए ही दोनों के बीच पहले दोस्‍ती हुई, फिर धीरे-धीरे एहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं। बकौल आदित्‍य, 'मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों उस वक्त बहुत छोटे थे और हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी।'
  8. आदित्‍य और श्‍वेता के रिश्‍ते पर क्‍या बोले पिता उदित नारायण?आदित्‍य के माता-पिता को श्वेता बहुत पसंद है। उदित नारायण पहले भी कह चुके हैं कि उनकी खुशी अपने बेटे की खुशी में ही है।
  9. क्‍या आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल का ब्रेकअप हो गया था?कुछ साल पहले यह चर्चा उठी थी कि आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल का ब्रेकअप हो गया है। इस पर आदित्‍य ने सफाई दी है। वह कहते हैं, 'जब यह चर्चा शुरू हुई, तब हमारे लिए साथ में बाहर जाना भी मुश्किल हो गया था। हर रिलेशनश‍िप में प्रॉब्‍लम्‍स आती हैं, लेकिन उससे रास्ता बंद नहीं हो जाता।'
  10. आदित्‍य नारायण ने क्‍यों लिया शादी का फैसला?आदित्‍य नारायण का कहना है कि इन दिनों शादियां आसानी से टूट जाती हैं, इसलिए उन्‍होंने और श्‍वेता ने पहले एक-दूसरे को जानने-समझने के लिए टाइम दिया। अब 10 साल हो गए हैं। दोनों में जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में अब शादी के बंधन में बंधने का समय आ गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lG5VIX

Post a Comment

0 Comments