गौरी के पिता ने शाहरुख को घर से निकाला, जाते-जाते कुछ ऐसा कहा कि फिदा हो गई थीं मां

फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान काजोल के घर पहुंचकर उन्हें इम्प्रेस करते दिखाई देते हैं। असल जिंदगी में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। गौरी के घरवालों को जब पता चला कि शाहरुख मुस्लिम हैं तो वह भड़क गए थे। घरवाले नहीं मानें तो दोनों ने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया लेकिन शाहरुख चाहते थे कि इसमें घरवालों की मर्जी शामिल हो और ऐसा हुआ भी।

शाहरुख खान पर्दे पर लोगों का दिल जीतते रहते हैं। असल जिंदगी में उन्होंने गौरी के घरवालों का दिल भी फिल्मी अंदाज में जीता था। दोनों की शादी में धर्म आड़े आ रहा था लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी।


गौरी के पिता ने शाहरुख को घर से निकाला, जाते-जाते कुछ ऐसा कहा कि फिदा हो गई थीं मां

फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान काजोल के घर पहुंचकर उन्हें इम्प्रेस करते दिखाई देते हैं। असल जिंदगी में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। गौरी के घरवालों को जब पता चला कि शाहरुख मुस्लिम हैं तो वह भड़क गए थे। घरवाले नहीं मानें तो दोनों ने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया लेकिन शाहरुख चाहते थे कि इसमें घरवालों की मर्जी शामिल हो और ऐसा हुआ भी।



मामा-मामी को किया इम्प्रेस
मामा-मामी को किया इम्प्रेस

शाहरुख खान जब गौरी से मिले तो उन्होंने घरवालों से छिपाकर रखा था कि वह मुस्लिम हैं। घरवाले शादी के लिए तैयार न होते इसलिए शाहरुख ने सबका दिल जीतना शुरू किया। शाहरुख सबसे पहले गौरी के मामा-मामी से मिले। दोनों शाहरुख से मिलकर काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने घर पर पार्टी रखी और शाहरुख को बुलाया। वे चाहते थे कि गौरी के माता-पिता भी शाहरुख से मिल लें।



जाते-जाते जीता गौरी की मां का दिल
जाते-जाते जीता गौरी की मां का दिल

शाहरुख पार्टी में पहुंचे। उस वक्त वह फौजी सीरियल से फेमस हो चुके थे। पार्टी में मौजूद लोग उन्हें पहचानकर उनसे बातें करने लगे। गौरी के पिता भी उनसे मिलकर इम्प्रेस हो गए लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि शाहरुख मुस्लिम हैं (घरवाले दूसरे धर्म में शादी के खिलाफ थे), गौरी के पिता ने उन्हें चले जाने को कहा। शाहरुख ने बड़े होने का लिहाज करके चुपचाप पार्टी से जाने का फैसला लिया। लेकिन जाते-जाते उन्होंने कुछ ऐसा किया कि गौरी की मां का दिल जीत लिया।



धीरे-धीरे पूरी फैमिली को किया इम्प्रेस
धीरे-धीरे पूरी फैमिली को किया इम्प्रेस

दरअसल गौरी की मां किचन में मामी की मदद कर रही थीं। शाहरुख पार्टी से निकलने से पहले उनके पास पहुंचे और स्वादिष्ट पकौड़े खिलाना के लिए उनका धन्यवाद कहा। इस पर गौरी की मां काफी खुश हो गईं। धीरे-धीरे वह परिवार के बाकी लोगों को भी मनाने में कामयाब हो गए।



गौरी की मां ने दी थी सीख...
गौरी की मां ने दी थी सीख...

गौरी के माता-पिता समझ चुके थे कि अब दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। इसके बाद 26 अगस्त 1991 को गौरी-शाहरुख ने कोर्ट मैरिज की और 25 अक्टूबर 1991 में शादी कर ली। मजेदार बात ये है कि गौरी को खाना बनाना नहीं आता था और गौरी की मां ने सलाह दी थी कि शाहरुख को वश में रखना है तो गौरी अच्छा खाना बनाना सीख लें।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3las7L2

Post a Comment

0 Comments