सुशांत केस में CBI दर्ज करेगी धारा 302 के तहत हत्‍या का केस? श्‍वेता सिंह कीर्ति ने कहा- ग्रेट न्‍यूज!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को महीनों गुजर चुके हैं और अब तक रहस्य बने इस मामले में ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। इस केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है और अब जो लेटेस्ट खबर सामने आ रही है हैरान करने वाला है। खबर है कि सीबीआई इस केस में धारा 302 के तहत यानी हत्‍या का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के एक ट्वीट ने इस सोशल मीडिया पर इस खबर को और हवा दे दी है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा है, 'सीबीआई धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने जा रही है, शानदार खबर। श्वेता ने अपने ट्वीट में #Revolution4SSR को हैशटैग किया है। यहां यह भी बता दें कि हत्या के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 को सबसे अधिक गंभीर और मजबूत माना जाता है और इस सजा के तहत मुजरिम के लिए मृत्यु दंड या फिर आजीवन कारावास जैसी सजा है। श्वेता ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सीबीआई पर भरोसे की बात कही है। श्वेता ने ट्वीट किया है, हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच से बस इंच भर दूर हैं! आने वाले दिन अहम है... हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। बहुत आशावान हूं। मुझे पता है कि ईश्वर जरूर हमारे साथ हैं। हम इसे #Revolution4SSR कह रहे हैं क्या आप हमारे साथ हैं?


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/349w8IE

Post a Comment

0 Comments