प्रड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक 13 साल पुरानी फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह फोटो अब वायरल हो रही है। फैन्स यही कह रहे हैं कि 13 वर्षों में कितना कुछ बदल गया है। जमाना बदला, फिल्में बदलीं, जिंदगी बदली और देखते ही देखते शाहरुख और गौरी का अंदाज भी बदल गया है। अपनी इस थ्रो बैक फोटो को पोस्ट करते हुए गौरी ने कुछ इसी अंदाज में पुराने दिनों को याद किए हैं। विक्रम चटवाल की शादी की है फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में गौरी ने जो फोटो शेयर की है, वह 2007 में विक्रम चटवाल की शादी का है। गौरी इस शादी में अपने पति शाहरुख खान और दोस्त करण जौहर के साथ पहुंची थीं। फोटो के साथ गौरी ने कैप्शन लिखा है, 'ओह!! मुझे यह लुक याद है। इससे प्यार है।' फैन पेज ने शेयर किए हैं कई फोटोज यह फोटो या यह कहें कि उस इवेंट के कई सारे फोटोज, गौरी के एक फैन पेज ने शेयर की हैं। गौरी की नजर भी इन फोटोज पर पड़ीं तो उन्होंने भी इसे शेयर किया। वाकई 2007 से 2020 तक न सिर्फ फैशन बदल गया है, बल्कि अंदाज भी बहुत बदला है। दुबई में है खान परिवार गौरी और शाहरुख के फैन्स इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। कोई इन्हें खूबसूरत कपल बता रहा है, तो कोई कपड़ों की तारीफ कर रहा है। गौरी इससे पहले भी बीते अपनी कई थ्रोबैक फोटोज को शेयर कर चुकी हैं। वैसे हाल ही, 2 नवंबर को दुबई में इस कपल ने शाहरुख खान का जन्मदिन भी मनाया है। दोनों अपने बच्चों के साथ दुबई में ही हैं और कोलकाता नाइटराइर्ड्स टीम का आईपीएल में उत्साह बढ़ा रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UbV65L
0 Comments