शाहरुख खान और सलमान खान बड़े पर्दे पर फिर से दिखेंगे साथ?

के फैन्स उनके बड़े पर्दे पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रीसेंटली उन्होंने एक चिटचैट सेशन में कहा था कि फैन्स उन्हें सालभर में सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे साथ ही उनका अपकमिंग प्रॉजेक्ट भी चर्चा में है। लेटेस्ट खबर के मुताबिक, उनकी अपकमिंग फिल्म में भी दिखाई दे सकते हैं। 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी की खबरें शाहरुख खान ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन खबर है कि वह 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के होने की खबर है। अब बताया जा रहा है कि इसमें सलमान खान भी दिखाई देंगे। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फिल्म में कैमियो में नजर आ सकते हैं। इससे पहले वह 2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में गेस्ट रोल में दिखाई दिए थे। कई फिल्मों में सलमान कर चुके कैमियो इस खबर को लेकर दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' और 'ओम शांति ओम' में भी दिखाई दे चुके हैं। वहीं शाहरुख उनकी फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'ट्यूबलाइट' में नजर आए थे। उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख फिल्म पर नवंबर के बाद काम शुरू कर देंगे और शूटिंग नए साल तक चलेगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/368b7iy

Post a Comment

0 Comments