अंकिता कोंवर की मां से भी बड़े हैं मिलिंद सोमन, बताया शादी पर पैरंट्स का क्या था रिऐक्शन

भारत के सुपर मॉडल्स में से एक हैं। उन्होंने जब 26 साल छोटी से शादी की तो हंगामा मच गया था। दोनों ने 2018 में शादी की थी और अब लोग उनसे खुशहाल जिंदगी जीना सीख सकते हैं। जब ये शादी हुई तो मिलिंद 52 और अंकिता 26 साल की थीं। आज (4 नवंबर) मिलिंद का बर्थडे है और सोशल मीडिया पर अंकिता ने उनको बहुत प्यारभरे मेसेज के साथ विश किया है। बॉयफ्रेंड की डेथ से नहीं उबर पा रही थीं अंकिता अंकिता एक बार एक न्यूज पोर्टल को बता चुकी हैं कि वह कैसे मिलिंद सोमन से मिली थीं। उन्होंने बताया था कि वह एयरहोस्टेस थीं और मिलिंद से चेन्नई के एक होटल में मिली थीं। दोनों को कनेक्शन फील हुआ। जल्द ही साथ में वक्त बिताने लगे। अंकिता के बॉयफ्रेंड की डेथ हो चुकी थी और वह अपने पास्ट को भुला नहीं पा रही थीं। मिलिंद के सपोर्ट से उन्हें यकीन हो गया कि वही उनके लिए सही इंसान हैं। अंकिता के पैरंट्स को शुरू में थी टेंशन एज गैप के बारे में अंकिता ने बताया था कि दूसरे परिवारों की तरह अंकिता के पैरंट्स भी दोनों के एज गैप को लेकर टेंशन में थे। हालांकि दोनों की खुशी देखकर उनका मन बदल गया। उनके रिश्तेदारों के मन में दोनों को लेकर कई सवाल थे लेकिन मिलने के बाद वो भी दूर हो गए। अंकिता ने बताया था कि मिलिंद उनके पिता से छोटे हैं लेकिन उनकी मां से 1 साल बड़े हैं। अंकिता के माता-पिता में भी 10 साल का फर्क है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35ZgeSc

Post a Comment

0 Comments