स्कूल के दिनों में लड़की बनकर आइटम डांस करते थे 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी

इस समय बॉलिवुड के कुछ चुनिंदा कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्हें दर्शक हर किरदार में देखना चाहते हैं। भले ही आज पंकज निगेटिव और बाहुबली वाले किरदार भी निभाते हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अपने स्कूल के दिनों में वह महिलाओं के किरदार निभाया करते थे। हालिया इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपने उस दौर के बारे में बहुत सी बातें की और यह भी बताया कि उस समय वह आइटम डांस भी किया करते थे। 10वीं क्लास में बने थे लड़की इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने नेहा धूपिया के चैट शो में बताया कि जब वह 10वीं क्लास में थे तब उन्होंने पहली एक लड़की का किरदार निभाया था। जो लड़का उस लड़की वाले किरदार को निभाता था वह शहर से नहीं लौटा था तो लोगों ने सोचा कि अब वह नाटक भी नहीं होगा। तब पंकज त्रिपाठी ने यह किरदार निभाया। लड़की बनने से पहले ली थी पिता की इजाजत ली थी हालांकि इस किरदार को निभाने से पहले नाटक के डायरेक्टर ने पंकज त्रिपाठी से कहा था कि वह इस किरदार को निभाने के लिए अपने पिता की परमिशन लेकर आएं। डायरेक्टर को लगता था कि पंकज त्रिपाठी के पिता इस किरदार से नाराज हो सकते हैं और नाटक के बीच में लाठी लेकर स्टेज पर आ सकते हैं। हालांकि पंकज त्रिपाठी के पिता ने उन्हें यह किरदार निभाने की इजाजत दे दी थी। बुजुर्ग बोले- बॉलिवुड हिरोइनों की हो जाएगी छुट्टी पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया कि इस किरदार को निभाते हुए वह बीच में आइटम नंबर पर भी परफॉर्म करते थे क्योंकि इसमें लोगों की काफी तारीफ मिलती है। उन्होंने बताया कि एक बार गांव के एक बुजुर्ग ने उनसे यहां तक कह दिया था कि पंकज अगर मुंबई जाते हैं तो वह वहां कई बॉलिवुड हिरोइनों की छुट्टी कर सकते हैं। भले ही पंकज त्रिपाठी ने किसी हिरोइन की छुट्टी न की हो लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर, बरेली की बर्फी, स्त्री और में निभाए उनके किरदार हमेशा याद किए जाएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HVV5Am

Post a Comment

0 Comments