रंगोली चंदेल ने दिखाई भाई की शादी की झलक, पोस्ट की तस्वीरें और डांस VIDEO

की फैमिली में एक के बाद एक शादियां हो रही हैं। पहले उनके कजन अब बुआ के बेटे की शादी हुई। जल्द ही उनके भाई अक्षत भी दुलहन लाने वाले हैं। वेडिंग सेरिमनीज के मजेदार वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रहे हैं। कंगना के रिलेटिव्स ने किया डांस कंगना रनौत ने रीसेंटली सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी पम्मी बुआ के बेटे की शादी है। इसके बाद उनकी बहन ने शादी की तस्वीरें और कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। रंगोली ने अपने भाई और उनकी दुलहन की वीडियो क्लिप और तस्वीरें पोस्ट करने के साथ डांस का वीडियो भी पोस्ट किया है। रंगोली का डांस वीडियो हुआ था वारल इससे पहले रंगोली कंगना के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए थे। रंगोली ने भाई करण की शादी में 'कजरा मोहब्बतवाला' पर डांस किया था वहीं कंगना भी ग्रुप डांस में नजर आई थीं। रंगोली ने फिर से ग्रुप डांस का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी फैमिली के लोग हिमाचली म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34UEjtM

Post a Comment

0 Comments