सेट पर महिला से छेड़खानी के आरोप में ऐक्‍टर विजय राज गिरफ्तार, केस दर्ज

बॉलिवुड ऐक्‍टर विजय राज को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विजय पर फिल्म सेट पर एक महिला कलाकार के साथ छेड़खानी करने का आरोप है। इस बात की पुष्टि गोंदिया के अडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने की है। कुलकर्णी ने बताया कि कर लिया गया है। बता दें, ऐक्‍टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करना) के तहत केस दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश में चल रही थी शूटिंगविजय राज फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के बालाघाट में मौजूद थे। शूट के लिए पूरी टीम विदर्भ के गोंदिया इलाके में आई थी और सभी कलाकार यहीं के होटल 'गेटवे' में रुके थे। आरोप है कि ऐक्टर ने यहीं पर एक महिला कलाकार के साथ छेड़छाड़ की है। रोकी गई फिल्‍म की शूटिंग विजय राज की गिरफ्तारी के बाद फिल्‍म की शूटिंग को रोक दिया गया। सोमवार देर रात महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मंगलवार सुबह ऐक्‍टर को होटल से गिरफ्तार कर लिया। पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार गौरतलब है कि इससे पहले विजय राज 2005 में दुबई में ड्रग्‍स रखने के आरोप में भी गिरफ्तार हुए थे। वह बाद में जमानत पर रिहा हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय बॉलिवुड फिल्म 'रन' में निभाए अपने मजेदार किरदार से काफी पॉप्‍युलर हुए। लोग उन्‍हें 'कौआ बिरयानी' वाले सीन से पुकारने लगे। इसके बाद उन्‍होंने 'धमाल', 'वेलकम', 'दीवाने हुए पागल', 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oVmR0c

Post a Comment

0 Comments