बॉलिवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मामला रितिक रोशन से जुड़ा है। कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऐक्ट्रेस से रितिक रोशन के खिलाफ कुछ न बोलने के लिए कहा और धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, 'जावेद अख्तर काफी सहनशील स्वभाव के हैं लेकिन ये सब चीजें काफी समय से चल रही थीं। इसके खिलाफ ऐक्शन लेना जरूरी हो गया था। जावेद साहब ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।' कोर्ट के बाहर समझौते को तैयार नहीं जावेद सूत्र के मुताबिक, 'मामला अब कोर्ट में है। जावेद साहब इस लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। कोर्ट के बाहर किसी भी समझौते के लिए जावेद साहब तैयार नहीं हैं। कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी मुश्किलें असल में बढ़ेंगी।' कंगना रनौत ने क्या कहा था?बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन के साथ रिलेशनशिप पर बात करते हुए कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। तुम सूइसाइड तक का सोच सकती हो। ये सारी चीजें उन्होंने मेरे से कहीं। उन्होंने ऐसा क्यों सोचा कि अगर मैं रितिक रोशन से माफी नहीं मागती हूं तो सूइसाइड कर लूंगी? वह मेरे ऊपर चिल्लाए, गुस्सा भी किया। मैं उनके घर पर बैठी हुई कांप रही थी।' कंगना की बहन ने भी लगाए थे आरोप जावेद अख्तर के खिलाफ इन आरोपों को कंगना कई बार दोहरा चुकीं हैं। यही नहीं, कंगना की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जावेद अख्तर पर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/329nSZ8
0 Comments