Bigg Boss 14 में मचा घमासान, 'गीदड़' के टैग पर भड़कीं अर्शी खान, विकास गुप्‍ता 'जहरीला सांप'

'बिग बॉस 14' में शनिवार की रात जबरदस्‍त हंगामा होने वाला है। ऐसा इसलिए कि एक ओर जहां सलमान खान अर्शी खान की बदतमीजी पर गुस्‍सा होकर उनसे कभी बात नहीं करने की बात कहने वाले हैं, वहीं कविता कौश‍िक से रु‍बिना का आमना-सामना होने वाला है। लेकिन इन सब के बीच घर के बाकी सदस्‍य भी एक टास्‍क के दौरान एक-दूसरे से भ‍िड़ने वाले हैं। टास्‍क के तहत घरवालों को कंटेस्‍टेंट्स को 'जानवरों' का टैग देना है। अली गोनी इस टास्‍क में अर्शी खान को 'गीदड़' टैग देते हैं, जिस पर वह भड़क जाती हैं। जबकि विकास गुप्‍ता को 'जहरीला सांप' का टैग मिलता है। 'गीदड़' कहने पर अली से भ‍िड़ीं अर्शीशो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें 'गीदड़' टैग की बारी आती है तो रुबिना कहती हैं कि उनके हिसाब से यह अर्शी खान हैं। अर्शी कहती हैं कि वह यह टैग नहीं लेंगी और टैग वाला बोर्ड गले में नहीं पहनेंगी। अली गोनी कहते हैं क‍ि आपको पसंद नहीं है तो आप टैग बगल में रख दीजिए, लेकिन गीदड़ तो आप ही हैं। इस कारण अली और अर्शी में बहस हो जाती है। विकास गुप्‍ता 'सांप', राहुल महाजन 'बंदर'इसके बाद 'जहरीले सांप' वाले टैग की बारी आती है। अली गोन और एजाज खान यह टैग विकास गुप्‍ता को देते हैं। राहुल महाजन को 'बंदर' का टैग मिलता है। सलमान खान राहुल से पूछते हैं कि क्‍या आप यह टैग डिर्जव करते हैं? इस पर राहुल कहते हैं कि घरवालों के पास और कोई टैग नहीं था, इसलिए उन्‍हें यह टैग मिला। सलमान पूछते हैं कि यदि आप दूसरों के इशारे पर नाचने वाले नहीं हैं, तो फिर वो कौन है? राहुल कहते हैं कि एजाज के इशारे पर मनु पंजाबी नाचते हैं। मनु को मिला 'घोड़े' का टैगसलमान अर्शी से पूछते हैं कि आप 'गीदड़' नहीं हैं तो आप क्‍या हैं? अर्शी कहती हैं कि वह 'नागिन' हैं। सलमान विकास से पूछते हैं कि यदि आप खुद को 'सांप' नहीं मानते हैं तो किसे मानते हैं? विकास कहते हैं कि वह मनु को सांप मानते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने दोस्‍ती के लिए अपनी ही टीम को हरा दिया। मनु इस पर सफाई देते हैं और कहते हैं कि दोस्‍ती के लिए उन्‍होंने यह किया है और वह इस पर कायम हैं। वैसे मनु को टास्‍क में 'घोड़े' का टैग मिलता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34mz1H9

Post a Comment

0 Comments