कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में नर्स बनकर हिस्सा लेने वाली ऐक्ट्रेस आया है। शिखा को मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके शरीर का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। शिखा मल्होत्रा खुद एक ट्रेंड नर्स हैं और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने मुंबई के अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा की थी। बीते दिनों शिखा खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं। 10 दिसंबर को आया पैरालिसिस अटैकशाहरुख खान के साथ 'फैन' फिल्म में काम करने वाली शिखा को बीते 10 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, वह बोल नहीं पा रही हैं। शिखा का पीआर मैनेजर के मुताबिक, एक्ट्रेस कोविड-19 संक्रमण से तो उबर गई थीं, लेकिन उन्हें इससे जुड़ी दूसरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो गईं। गुरुवार रात को पैरालिसिस अटैक आया। शिखा अक्टूबर महीने में कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। अस्पताल में भर्ती शिखा की तस्वीर आई सामने अस्पताल में भर्ती शिखा की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके नाम और हाथ में ट्यूब लगे हुए हैं। यह तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। तस्वीर के कैप्शन में शिखा को पैरालिसिस अटैक आने की जानकारी दी गई है। साथ ही फैन्स और शुभचिंतकों से उनके स्वस्थ होने के लिए दुआएं करने को कहा गया है। मार्च महीने से ही मरीजों की सेवा में जुटी थीं शिखाबता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में ने तय किया कि वह अपनी नर्सिंग की डिग्री के तहत मरीजों की सेवा करेंगी। वह 27 मार्च से मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बतौर नर्सिंग ऑफिसर काम कर रही थीं। नीति आयोग ने भी की थी तारीफ शिखा की इस पहल की 'नीति आयोग' ने भी तारीफ की। आयोग ने ट्विटर पर शिखा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक स्वयंसेवक के रूप में शिखा मल्होत्रा की निस्वार्थ सेवा कोरोना महामारी में नई आशा, आत्मशक्ति और नेकी का संदेश दे रही है।' शिखा ने दिल्ली के वर्धमान माहावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग की पढ़ाई की गई है। हालांकि, इसके बाद वह ऐक्टिंग की दुनिया में चली गईं। इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं शिखा मल्होत्राबतौर ऐक्ट्रेस शिखा ने शाहरुख खान की 'फैन' और शूजित सरकार की 'रनिंग शादी' में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। साल 2019 में वह संजय मिश्रा के अपोजिट 'कांचली' फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस बनी थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस शुरू हुई तब शिखा ने भी आगे आकर कहा कि आउटसाइडर होने के नाते उन्हें भी इंडस्ट्री में खूब परेशानी हुई। उनकी फिल्मों को रिलीज होने के लिए भी मशक्कत झेलनी पड़ी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/345eB58
0 Comments